Home Travel These are worth seeing viewpoints in the hill station Mount Abu

These are worth seeing viewpoints in the hill station Mount Abu

0


Last Updated:

Hill Best Tourist Spot: माउंट आबू हिल स्टेशन में कई शानदार व्यू पॉइंट्स हैं, जो मानसून में और भी मनमोहक दिखते हैं. हर नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. प्राकृतिक हरियाली, पर्वत और झीलों के संगम का अनुभव यहां के पर्यटन स्थलों को यादगार बनाता है. ट्रैवलर्स के लिए यह हिल स्टेशन परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील के पास करीब 200 सीढ़ियां चढ़कर आप टॉड रॉक पहुंच सकते हैं. यहां से पूरे माउंट आबू शहर और अरावली की वीडियो का सुंदर नजारा आपको देखने को मिलता है. माउंट आबू की इस व्यू प्वाइंट पर एक पहाड़ी मेंढक की आकृति की है. इस वजह से इसे ड्रॉप नाम मिला है.

टॉड रॉक व्यू प्वाइंट के रास्ते में एक गुफा भी बनी हुई हैं जिसे चंपा गुफा के नाम से जाना जाता हैं. इस गुफा में स्वामी विवेकानंद ने काफी समय तक तपस्या की थी. इस व्यू प्वाइंट पर पहुंचने के लिए काफी सीढ़ियां चढ़नी और उतरनी प्रति है. इसलिए बुजुर्ग या सांस की दिक्कत वाले पर्यटकों को यहां नहीं जाना चाहिए.

अरावली पर्वतमाला के सबसे ऊंचे स्थान यानी गुरु शिखर माउंट आबू से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां दत्तात्रेय गुफा के पास ही एक व्यू प्वाइंट भी बना हुआ है जहां से माउंट आबू और अरावली पर्वतमाला का सुंदर नजारा देखने को मिलता है.

गुरुशिखर व्यू प्वाइंट समुद्र तल से करीब 1722 मीटर है. जो राजस्थान के अलावा 4 राज्यों से गुजर रही अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है. यहां पहुंचने के लिए करीब 300 सीढियां चढ़नी पड़ती है. इस वजह से बुजुर्ग और सांस की तकलीफ वाले पर्यटकों को सीढियां चढ़ने में दिक्कत हो सकती है.

अगर आपको भी डूबते सूरज का सुंदर नजारा देखना पसंद है, तो माउंट आबू के व्यू प्वाइंट पर आना ना भूलें. नक्की चौराहे से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस व्यू प्वाइंट पर जाने के लिए आपको वन विभाग से टिकट लेना होता है.

सनसेट प्वाइंट पहुंचने के लिए आपको यहां बने वन विभाग नाके से करीब 1 किलोमीटर पैदल वन क्षेत्र में आपको चलना पड़ता है. यहां आपको खुद सवारी की सुविधा भी मिल सकती है. शाम के समय यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. यहां से अरावली की हरियाली के बीच डूबते सूरज का सुंदर नजारा दिखाई देता है.

नक्की लेक के परिक्रमा पथ से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर हनीमून व्यू प्वाइंट बना हुआ है. पहले इसे अनादरा या सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता था. यहां की हरियाली शांति और सुंदर नजारे कपल्स को काफी पसंद आते हैं. इस वजह से से आप हनीमून प्वाइंट की वजह नाम से जाना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मानसून में इन व्यू पॉइंट्स पर हर दृश्य आपको भुला देगा शहर की हलचल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-sirohi-best-tourist-spot-monsoon-sand-serene-viewpoints-best-travel-spots-hill-station-mount-abu-local18-9646973.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version