उदयपुर. लेकसिटी घूमने आ रहे हैं और आपके पास सिर्फ एक दिन का समय है, तो शहर की यह शॉर्ट ट्रिप आपको पूरा उदयपुर घूमने का आनंद दे सकती है. ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक खूबसूरती और स्वादिष्ट भोजन के साथ यह डे-टूर हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट माना जाता है. ट्रिप की शुरुआत शहर के दिल कहलाने वाले जगदीश मंदिर से करें. भगवान विष्णु को समर्पित यह भव्य मंदिर अपनी वास्तुकला और धार्मिक माहौल के लिए प्रसिद्ध है.
हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को देता है सुकून
दोपहर का समय हो तो अगला पड़ाव बनाएं दूध तलाई और करणी माता मंदिर. यहां उपलब्ध रोपवे की सवारी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा अनुभव है. शहर, झील और पहाड़ियों का विहंगम दृश्य ऊपर से देखने पर उदयपुर की खूबसूरती और भी निखरकर सामने आती है.दूध तलाई में बोटिंग का आनंद ट्रिप को और मनोरंजक बनाता है. शाम के समय पहुंचें गुलाब बाग, जो शहर का सबसे बड़ा गार्डन है. बच्चों के साथ आए परिवारों के लिए यह सबसे उपयुक्त जगहों में से एक है. यहां की टॉय ट्रेन और बर्ड पार्क बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करते हैं. हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को थोड़ा सुकून भी देता है.
दिनभर की थकान को मिटा देगा फतह सागर झील का शांत माहौल
इसके बाद बढ़ें गणगौर घाट और बागोर की हवेली की ओर. झील किनारे बने ये दर्शनीय स्थल शाम के समय अपनी अलग ही चमक बिखेरते हैं. सांस्कृतिक गतिविधियां, पुरानी हवेली की खूबसूरत बनावट और घाट का शांत माहौल फोटो खिंचवाने वालों के लिए परफेक्ट लोकेशन बन जाता है. ट्रिप के आखिरी चरण में उदयपुर के लोकल मार्केट से शॉपिंग की जा सकती है. यहां चांदी के गहने, राजस्थानी कपड़े, मोहनथाल, पगड़ी और हैंडीक्राफ्ट आइटम सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-one-day-udaipur-itinerary-complete-city-tour-best-places-to-visit-in-lakecity-local18-9857881.html
