Vaishno Devi Budget Trips: नवंबर का महीना वैसे भी घूमने और ट्रैवल करने के लिए बढ़िया माना जाता है. मौसम ठंडा रहता है, भीड़ भी कम मिलती है और सफर के दौरान थकान कम महसूस होती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी के दर्शन करने का सोच रही हैं, तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सही है. ज्यादातर लोग मानते हैं कि वैष्णो देवी की यात्रा का खर्च काफी ज्यादा आता है, लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी से प्लान बनाएं, तो 5000 रुपये के अंदर आराम से पूरा ट्रिप किया जा सकता है. कई लोग अचानक यात्रा का प्लान बनाते हैं और फिर उन्हें महंगे होटल, महंगी बस या खाने-पीने पर जरूरत से ज्यादा खर्च करना पड़ता है. जबकि सही प्लानिंग, सही ट्रेन टाइमिंग और सही ठहरने की जगह चुनकर आप अपने बजट में शानदार यात्रा कर सकती हैं. नवंबर में मौसम भी इतना आरामदायक होता है कि चढ़ाई करना मुश्किल नहीं लगता. बस जरूरत है सही फैसले लेने की, ताकि आपकी जेब भी खुश रहे और यात्रा भी यादगार बने, अगर आप पहली बार वैष्णो देवी जा रही हैं, तो यह गाइड आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. यहां आपको बताया गया है कि कैसे आप दिल्ली से कटरा तक आने-जाने का खर्च कम कर सकती हैं, रुकने की जगह कैसे चुनें, खाने में खर्च कैसे घटाएं और किन गलतीयों से बचें ताकि पूरा ट्रिप सिर्फ 2 दिनों में आराम से पूरा हो जाए.

5000 में वैष्णो देवी ट्रिप
1. ट्रेन से सफर करें-सबसे आसान और सस्ता तरीका
वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन सबसे बढ़िया और कम खर्च वाला विकल्प है. दिल्ली से कटरा तक कई ट्रेनें चलती हैं और स्लीपर में टिकट बुक करने पर आने-जाने का खर्च सिर्फ 700 से 1000 रुपये तक में पूरा हो जाता है. ट्रेन का फायदा यह है कि आप ज्यादा सामान ले जा सकती हैं और सफर भी आरामदायक रहता है. कई लोग प्राइवेट बस या कैब से सफर कर लेते हैं, जिससे खर्च तुरंत बढ़ जाता है. कैब से तो आपका सिर्फ आने-जाने का खर्च ही 5 हजार से ऊपर चला जाएगा, इसलिए ट्रेन चुनना सबसे समझदारी वाला कदम है.
2. होटल की जगह धर्मशाला या हॉस्टल चुनें
कटरा में महंगे होटल लेने की गलती कई यात्री कर बैठते हैं. दर्शन पर जाने के दौरान होटल में सिर्फ रात गुजारनी होती है. ऐसे में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. कटरा में कई धर्मशालाएं और हॉस्टल उपलब्ध हैं, जहां 400 से 500 रुपये में साफ-सुथरा रूम मिल जाता है, अगर आप ग्रुप में जा रही हैं, तो रूम शेयर होने से खर्च और भी कम पड़ता है. सोलो ट्रैवलर्स के लिए भी धर्मशाला सबसे बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि यह सुरक्षित भी होती हैं और बजट-फ्रेंडली भी.
3. खाने-पीने में समझदारी दिखाएं
यात्रा के दौरान ज्यादातर पैसा खाने-पीने पर ही खर्च होता है. लोग रास्ते में बार-बार स्नैक्स और पैकेज्ड फूड खरीद लेते हैं, जिससे बजट बिगड़ जाता है. बेहतर है कि आप कटरा पहुंचकर एक बार अच्छा खाना खाएं और फिर हल्का स्नैक साथ रखें. महंगे रेस्टोरेंट से बचकर ढाबे या स्टॉल पर खाना खाएं. यहां खाना स्वादिष्ट और बजट में मिलता है.
ध्यान रखें कि चढ़ाई करनी है, इसलिए हेल्दी और सादा खाना ज्यादा बेहतर रहेगा.
4. घोड़ा या पालकी ना लें, पैदल यात्रा करें
वैष्णो देवी की चढ़ाई आराम-आराम से की जाए तो बिल्कुल संभव है. कई यात्री दूसरों को पालकी लेते देख खुद भी ले लेते हैं, जबकि इसकी जरूरत हर किसी को नहीं पड़ती. पालकी का किराया 1500 से 2000 रुपये तक पहुंच जाता है, जो बजट पूरी तरह बिगाड़ देता है, अगर आप बीच-बीच में आराम करती हैं, तो पैदल चढ़ाई करना बिल्कुल आसान है और इससे आपका काफी पैसा बच जाता है.
5000 में वैष्णो देवी ट्रिप
5. प्रसाद और पूजा सामग्री सोच-समझकर खरीदें
कटरा और रास्ते में लगे कई स्टॉल प्रसाद और पूजा सामग्री पर ज्यादा पैसे मांगते हैं. कई लोग बिना सोचे-समझे हर चीज खरीद लेते हैं, जिससे खर्च बढ़ जाता है. बेहतर है कि आप वही चीज खरीदें जिसकी जरूरत हो. महंगी थालियों के चक्कर में न पड़ें. छोटी और सिंपल पूजा सामग्री भी पूरी तरह पर्याप्त है.
6. ग्रुप में जाएं तो खर्च और भी कम होगा
अगर आपकी दोस्त या परिवार भी जाने का प्लान कर रहा है, तो ग्रुप में ट्रिप बनाना सबसे फायदेमंद रहेगा.
रूम, खाना, लोकल ट्रांसपोर्ट -सबका खर्च आसानी से शेयर हो जाता है. इससे आपकी कुल यात्रा 5000 से भी कम में पूरी हो सकती है. हालांकि, सोलो ट्रैवलर्स भी आसानी से 2 दिन की यात्रा इसी बजट में कर सकते हैं, बस प्लानिंग सही होनी चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-budget-vaishno-devi-travel-guide-in-november-5000-me-kare-yatra-ws-ekl-9879186.html