Home Travel Varanasi famous temple Kashi Vishwanath durgakund kaal bhairav and these crowds gather...

Varanasi famous temple Kashi Vishwanath durgakund kaal bhairav and these crowds gather to visit

0


Last Updated:

Varanasi Famous Temple: धर्म नगरी काशी इन दिनों दुनिया के पर्यटन मैप पर छाया हुआ है.यहां द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ का प्राचीन मंदिर है.इस मंदिर में हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. काशी विश्वनाथ के अलावा भी यहां कई फेमस मंदिरें है.जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

काशी विश्वानथ के करीब मां अन्नपूर्णा का मंदिर है.इस मंदिर में दक्षिण भारतीयों के साथ उत्तर भारतीय श्रद्धालुओं की खासी भीड़ होती है.माता अन्नपूर्णा अन्न की देवी है.काशी में इन्ही की कृपा से कोई भूखा नहीं सोता है. भगवान शिव ने भी मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी है.

संकट मोचन मंदिर वाराणसी का ऐतिहासिक और विश्वप्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. गोस्वामी तुलसीदास ने यहां गोबर से हनुमान जी की प्रतिमा बनाई थी.उन्हें इसी जगह पर उनके दर्शन हुए थे.इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन भारी भीड़ होती है. इनके दर्शन से हर संकट दूर हो जातें है.

वाराणसी का कालभैरव मंदिर भी काफी फेमस मंदिरों में से एक है.काशी में कालभैरव को कोतवाल कहा जाता है.यहां यमराज नहीं बल्कि कालभैरव ही मनुष्य के अच्छे बुरे कर्म का लेखा जोखा रखते है.काशी में इनके आदेश के बिना यहां पत्ता भी नहीं हिलता.

दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी का मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है.यह मंदिर देवी का शक्तिपीठ है.दैत्य शुम्भ-अशुम्भ के वध के बाद थकी देवी ने यही विश्राम किया था.इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आतें है.

बीएचयू का बिरला टेम्पल भी बेहद खूबसूरत और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.इसे नए विश्वनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.इस मंदिर का शिखर 252 फीट ऊंचा है.इस मन्दिर को दुनिया का सबसे ऊंचे शिखर वाला मंदिर कहा जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

PHOTO: काशी विश्वनाथ नहीं… वाराणसी के ये मंदिर भी हैं फेमस, जरूर करें दर्शन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/varanasi-varanasi-famous-temple-kashi-vishwanath-durgakund-kaal-bhairav-and-these-crowds-gather-to-visit-local18-9786786.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version