Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन लक्ष्मी नारायण राजयोग, गजकेसरी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे. कर्क, तुला, मकर, कुंभ और वृषभ राशि के जातकों के लिए यह दिन शुभ रहेगा.
राशि फल
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.
- कर्क, तुला, मकर, कुंभ, वृषभ राशि के लिए शुभ संयोग.
- इन राशियों के जातकों को आर्थिक लाभ और तरक्की मिलेगी.
अयोध्या: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस तिथि में किया गया कार्य कई गुना फल की प्राप्ति भी देता है. धन समृद्धि पाने के लिए दीपावली की तरह अक्षय तृतीया का पर्व भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व इस वर्ष 30 अप्रैल को मनाया जाएगा, तो दूसरी तरफ ज्योतिषीय गणना के अनुसार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा, लेकिन बन रहे दुर्लभ संयोग से पांच राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल .
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार लक्ष्मी नारायण राजयोग के साथ गजकेसरी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसका प्रभाव पांच राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. जिसमें कर्क राशि, तुला राशि, मकर राशि, कुंभ राशि और वृषभ राशि के जातक शामिल हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए कारोबार में मुनाफा होगा. बिक्री में तेजी रहेगी. नौकरी में तरक्की होगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. निवेश के लिए अच्छा समय रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सफलता के नए रास्ते खुलेंगे. नई नौकरी का सपना पूरा होगा. सोना चांदी रियल स्टेट और ऑटोमोबाइल के कारोबारी को धन का लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि भी बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए धन दौलत में वृद्धि होगी. लंबे समय से रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा. खूबसूरती और आकर्षण बढ़ेगा. नया वाहन खरीद सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर आर्थिक क्षेत्र में जबरदस्त उन्नति होगी. माता लक्ष्मी के साथ शनि देव भी मेहरबान रहेंगे. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. लव लाइफ भी शानदार रहेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार शुरू करने के लिए शुभ समय रहेगा. मनचाही सफलता प्राप्त होगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/akshaya-tritiya-rare-event-may-change-fate-of-these-5-zodiac-signs-local18-ws-kl-9184093.html