Home Astrology आज होली पर साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन...

आज होली पर साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान

0


Last Updated:

Lunar Eclipse 2025: देशभर में धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है और आज ही साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. आइए जानते है…और पढ़ें

आज साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आज होली पर साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण

हाइलाइट्स

  • आज होली पर साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय सावधानी बरतने की सलाह.
  • ग्रहण के दौरान बाहर न जाएं और भोजन से बचें.

आज देशभर में धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. एक तरह जहां लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरह चंद्रमा पर ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण भले ही भारत में दिखाई ना दे, लेकिन इसका प्रभाव मनुष्य, जीव-जंतु सभी पर पड़ेगा. खगोलीय और धार्मिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को बेहद सावधानी से रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि ग्रहण काल में प्रकृति में कई तरह की हानिकारक और अशुद्ध किरणों का प्रभाव रहता है. इसलिए ऐसे कई कार्य होते हैं, जो गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं क्या करें क्या ना करें..

इन चीजों को करने से बचें
चंद्र ग्रहण की वजह से हवा में अशुद्ध किरणें आ जाती हैं, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर पड़ता है. इसलिए ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को बाहर ना जाने की सलाह दी जाती है, ताकि वह ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से दूर रह सकें. साथ ही इस काल में भोजन भी करने से भी बचना चाहिए क्योंकि ग्रहण की अशुद्ध किरणों से भोजन दूषित हो जाता है.

इन चीजों से रहें दूर
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को किचन में काम करने से बचना चाहिए, ऐसा अशुभ माना जाता है. ग्रहण के समय कोई भी नुकीली चीज जैसे कैंची, चाकू, धारदार चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. साथ ही ना कुछ छीलना चाहिए और ना ही काटना. ऐसा करने से प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ग्रहण काल में सोने से बचें
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं ध्यान करें या किसी मंत्र का जप करें. लेकिन ध्यान रखें कि मंदिर को इस समय ना छूएं. इस समय गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से मां और बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही ध्यान रखें कि पिन, चूड़ियां या कोई भी आभूषण ना पहनें.

चंद्र ग्रहण के समय करें यह कार्य
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को ईश्वर का ध्यान करना और मंत्रों का जप करना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से ग्रहण की नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और मां और बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही आप पेट पर गोबर भी लपेट सकते हैं, जिससे हवा में मौजूद अशुद्ध किरणों का प्रभाव गर्भ से दूर रहे.

ग्रहण के बाद अवश्य करें यह काम
चंद्र ग्रहण के समय महिलाएं घर में मौजूद रहें और ग्रहण के बाद पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. ऐसा करने से बच्चे और मां पर ग्रहण दोष हट जाता है. साथ ही गर्भवती महिलाएं ग्रहण के बाद दान अवश्य करें, ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. गर्भवती महिलाओं के पति भी अपनी पत्नी का ध्यान रखें और जिस चीज की जरूरत हो, वह लाकर दें.

homeastro

आज साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chandra-grahan-2025-effect-on-pregnant-ladies-today-first-lunar-eclipse-on-holi-pregnant-women-should-take-special-care-of-these-things-9100766.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version