Home Astrology इस पेड़ के पत्तों से इतना लाभ, शनि, राहू और चंद्रमा के...

इस पेड़ के पत्तों से इतना लाभ, शनि, राहू और चंद्रमा के दुष्प्रभाव से मिलेगी मुक्ति, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा!

0


सनातन धर्म में आम के पत्ते को बेहद शुभ माना जाता है. इस पेड़ की पत्तियों से लेकर लकड़ियों तक का इस्तेमाल मांगलिक कार्यों में किया जाता है. आम के पत्ते के बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है. आम के पत्तों के उपाय से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और सुख समृद्धि मिलती है. वास्तु शास्त्र में आम के पत्तियों के कई उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से इंसान जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकता है. चलिए जानते हैं आम के पत्ते के उपाय के जरिए किस प्रकार की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में आम के पेड़ को मंगल का कारक बताया गया है. आम के पत्तों का प्रयोग जिस भी काम में किया जाता है वह काम मंगलमय होता है.वहीं ज्योतिष शास्त्र में आम के पत्ते से जुड़े कुछ बहुत खास उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर व्यक्ति अपनी कई पर्शानियों से छुटकारा पा सकता है.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

  1. धन लाभ और वृद्धि के लिए आम के पत्तों के उपाय: श्री गणेश को बुधवार के दिन आम के पत्ते पर ‘ॐ गणेशाय नमः’ लिखकर अर्पित करें.
  2. घर में सुख-समृद्धि के लिए आम के पत्तों के उपाय: एक कलश में जल भर कर आम एक पत्तों को उस जल में मंदिर वाले कमरें में रखें.
  3. जीवन में सफलता के लिए आम के पत्तों के उपाय: शनिवार (शनिवार के उपाय) के दिन आम के पेड़ की पूजा करें. इससे सफलता में आ रही बाधा दूर होगी.
  4. शनि क्रोध से बचने के लिए आम के पत्तों के उपाय: चंद्रमा शनि या राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आम के पेड़ पर काले तिल अर्पित करें.
  5. अगर आप भी अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से हताश हो चुके हैं तो एक बार आम के पत्तों के इन उपायों को अवश्य आजमाएं और खुद इनसे मिलने वाले लाभों का आभास करें. साथ ही, भगवान की कृपा पाएं.

सुख-समृद्धि के लिए: घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए आप एक कलश में जल भर कर आम के पत्तों को रखें. इससे बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें.

सफलता के लिए: अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन आप आम के पेड़ की पूजा करें. इससे आपको सफलता मिलने लगेगी.

शनि की बुरी नजर से बचें: अगर चंद्रमा शनि या राहु के दुष्प्रभाव से परेशान हैं तो आम के पेड़ पर एक चम्मच काले तिल के दानों के साथ 1 चम्मच दूध चढ़ाएं. इससे आपको फायदा मिलेगा.

हनुमान जी की कृपा: रोजाना आम के पेड़ की एक पत्ती पर चन्दन से जय श्री राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा होती है और हर संकट टल जाता है.

यह भी पढ़ें: Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर

आम के पत्तों से जुड़े कुछ टोटके :
1. कर्ज़ से मुक्ति के लिए, 11 आम के पत्तों को कच्चे सूत में बांधकर शहद में डुबोएं और शिवलिंग के अशोक सुंदरी पर चढ़ाएं.
2. घर में सुख-समृद्धि के लिए, आम के पत्तों को घर के मुख्य दरवाज़े पर लटकाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और बुरी नज़र नहीं लगती.
3. घर में झगड़ा, अशांति, और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए, सोमवार से शुक्रवार के बीच पूजा के समय आम के पत्तों को जल में डुबोकर घर में छिड़काव करें.
4. शनिवार को आम के पेड़ की पूजा करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं और हर काम में सफलता मिलती है.
5. शनि क्रोध से बचने के लिए, आम के पेड़ पर काले तिल अर्पित करें.
6. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए, आम के पत्ते पर जय श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें.
7. पूजा के दौरान आम के पत्तों पर बारिश का जल छिड़कने से धन की तंगी दूर होती है.
8. शुभ कार्यों में गणेश जी को आम का पत्ता अर्पित करने से घर में धन-समृद्धि आती है.
9. करियर में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए, आम के पेड़ की जड़ों पर जल अर्पित करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mango-tree-benefits-in-hindi-to-solve-all-problems-know-solution-in-hindi-8810768.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version