Home Dharma Maa Ichhadevi Mandir:एमपी का ऐसा मंदिर जहां पन्नी बांधने से पूरी होती...

Maa Ichhadevi Mandir:एमपी का ऐसा मंदिर जहां पन्नी बांधने से पूरी होती मनोकामना, भक्तों की लगती लंबी कतार!

0


Last Updated:

Mata Rani Mandir: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर में इस मंदिर पर भक्त पन्नी बांध कर मन्नत मांगते हैं उसकी मन्नत भी पूरी होती है. यह मंदिर करीब 400 से 500 साल पुराना इच्छा देवी माता का मंदिर है.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है कि जहां पर आज भी प्राचीन काल के मंदिर मौजूद है. जिनकी अपनी-अपनी कहानी है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर गांव में इच्छा देवी माता का मंदिर है. इस मंदिर की कहानी कुछ ऐसी है कि यहां पर भक्त मन्नत मांगने के लिए आते हैं तो वह पन्नी दीवार रेलिंग पर बांध देते हैं. जिससे भक्तों की मन्नत पूरी हो जाती है.

मंदिर समिति ने दी जानकारी 
Bharat.one की टीम में जब मंदिर समिति के दिनेश चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में प्राचीन मंदिर मौजूद है जिनकी अपनी अपनी कहानी हैं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर में इस मंदिर पर भक्त पन्नी बांध कर मन्नत मांगते हैं. उसकी मन्नत भी पूरी होती है. यह मंदिर करीब 400 से 500 साल पुराना इच्छा देवी माता का मंदिर है. यह माता स्वयंभू प्रकट हुई हैं. यहां पर भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात के भक्त सबसे ज्यादा यहां पर आते हैं. यहां पर भक्त और व्यवसाय के लिए मन्नत मांगते हैं मन्नत मांगते समय यहां पर भक्त दीवार पर रेलिंग पर पन्नी बांध देते हैं. जिस भी भक्त की मन्नत पूरी होती है. वह माता के दर्शन करने जरूर आता है.

स्वयंभू प्रकट हुई है मां इच्छादेवी 
मंदिर के वरिष्ठ दिनेश चौधरी का कहना है कि इच्छा देवी माता स्वयंभू प्रकट हुई है. इसलिए यहां पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात से भक्त दर्शन पूजन के लिए आते हैं. शारदीय और चैत्र नवरात्र में यहां पर मेले का आयोजन होता है. यहां पर भक्त मन्नत मांगते हैं तो रेलिंग या सीडीओ पर पन्नियां बांध देते हैं सभी भक्तों की यहां पर मनोकामना पूरी होती है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

यहां चुनरी नहीं भक्त बांधते पन्नी, पूरी होती हर मनोकामना, अजब-गजब है मान्यता!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version