Home Astrology इस मूलांक की लड़कियां ससुराल को बना देती हैं ‘स्वर्ग’! सास की...

इस मूलांक की लड़कियां ससुराल को बना देती हैं ‘स्वर्ग’! सास की होती हैं फेवरेट बहू, पति का भी रखती हैं पूरा ध्यान

0


Mulank 1 Personality: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होगा. इस मूलांक का स्वामी सूर्य है, जो सम्मान, तेज और प्रसिद्धि का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 1 वाली महिलाएं आत्मविश्वासी होती हैं. इन्हें किसी भी काम में संकोच नहीं होता और ये अपने निर्णय खुद लेने में सक्षम होती हैं. ये महिलाएं अत्यंत आकर्षक होती हैं और अपनी सुंदरता का पूरा ध्यान रखती हैं. मूलांक 1 की महिलाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

खरीदारी और वित्तीय समझ
मूलांक 1 वाली महिलाएं कोई भी वस्तु खरीदते समय अत्यधिक सतर्क होती हैं. ये कभी भी सस्ती या घटिया गुणवत्ता की वस्तुएं नहीं खरीदतीं. चाहे फ्रिज, कूलर, टीवी या अन्य कोई भी वस्तु हो, ये हमेशा अच्छी और टिकाऊ चीजें खरीदती हैं. ये फिजूलखर्ची नहीं करतीं, लेकिन जो भी खरीदती हैं अच्छा और टिकाऊ ही खरीदती हैं.

प्रेम और विवाह
मूलांक 1 वाली महिलाएं प्रेम विवाह कम ही करती हैं, लेकिन अगर किसी से प्यार करती हैं, तो वह व्यक्ति शिक्षित, होनहार और उच्च पद पर कार्यरत होता है. अधिकतर इनका विवाह अरेंज मैरिज के रूप में ही होता है और यह आमतौर पर 24 से 28 वर्ष की उम्र में संपन्न हो जाता है.

ससुराल में इन्हें ज्यादा लोगों के साथ घुलना-मिलना पसंद नहीं होता, इसलिए कुछ लोग इन्हें घमंडी भी समझ लेते हैं. ये अपने सास-ससुर और परिवार की सेवा में पीछे नहीं रहतीं. अपने पति का सम्मान और प्यार करने वाली होती हैं और कभी किसी के सामने पति से झगड़ा नहीं करतीं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी अपार सफलता!

व्यक्तित्व और स्वभाव
मूलांक 1 वाली महिलाएं अत्यंत सुंदर, आकर्षक और आत्मविश्वासी होती हैं. ये गंभीर स्वभाव की होती हैं इसलिए इन्हें कोई आसानी से परेशान नहीं कर सकता. इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है और ये सदैव सफलता की ओर अग्रसर रहती हैं.

संतान और परिवार
इन्हें आमतौर पर दो से तीन संतानें होती हैं, जिनमें एक कन्या अवश्य होती है. ये अपने परिवार का पूरा ध्यान रखती हैं और अपने ससुराल पक्ष की भी सेवा में तत्पर रहती हैं. ससुराल में भी इन्हें बहुत सम्मान मिलता है और पति तथा सास-ससुर इनकी प्रशंसा करते हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसा होता है सोमवार से रविवार तक जन्मे लोगों का व्यवहार, जानिए इनकी खासियत और कमजोरियां

मूलांक 1 वाली महिलाओं का करियर
ये महिलाएं अपने दम पर उच्च पदों तक पहुंचती हैं. अपने ऑफिस में ये बहुत सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल करती हैं. ये ना तो गलत तरीके से धन कमाना पसंद करती हैं और ना ही बेवजह पैसे खर्च करती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-moolank-1-women-confident-attractive-and-financially-skilled-mulank-1-wali-mahilayein-kaisi-hoti-hain-9146118.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version