Last Updated:
Surya Gochar 2025 : अयोध्या के ज्योतिषी कल्कि राम ने बताया कि 16 नवंबर से सूर्य के उच्च राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव 4 राशियों पर विशेष रूप से शुभ रहेगा. इन जातकों के लिए विदेश में नौकरी के अवसर खुलेंगे, अटके हुए काम पूरे होंगे और धन की आवक तेज़ी से बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलने से हर क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 16 नवंबर को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकाल कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर करने से कुछ राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है तो कुछ राशि के जातक मालामाल होंगे. तो आइए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि 16 नवंबर दोपहर 1:26 को ‘ग्रहों के राजा’ सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. यह परिवर्तन, मेष, तुला, मकर और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. इस दौरान जातकों को कार्य क्षेत्र में उन्नति, आत्मविश्वास में वृद्धि और आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे. सूर्य का यह गोचर ऊर्जा और सफलता लेकर आएगा.
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ संकेत लेकर आया है. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी, और धन आगमन के नए मार्ग खुलेंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे, जिससे मानसिक संतोष मिलेगा. करियर में प्रगति के योग बन रहे हैं और नौकरी की चाहत रखने वालों को सफलता मिल सकती है.
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय सौभाग्य और सफलता से भरपूर रहेगा. हर क्षेत्र में प्रगति और मनोकामनाओं की पूर्ति के योग बन रहे हैं. अब तक चल रही परेशानियां दूर होंगी और धन आगमन के नए स्रोत विकसित होंगे. व्यापार में उन्नति होगी और शादीशुदा जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. जो जातक विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय सफलता और प्रगति लेकर आने वाला है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं और आय में वृद्धि के स्पष्ट संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता तो बढ़ेगी, लेकिन उसका परिणाम उन्नति और प्रमोशन के रूप में मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यह समय नई संभावनाओं और शुभ अवसरों से भरपूर रहेगा.
मकर राशि के जातकों के लिए यह समय उन्नति और स्थिरता लेकर आ रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और करियर में सफलता के नए अवसर मिलेंगे. सूर्य के गोचर का प्रभाव आपके पक्ष में रहेगा, जिससे कोई बड़ी डील या प्रोजेक्ट फाइनल हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मधुरता और सामंजस्य बढ़ेगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-surya-gochar-2025-effect-of-sun-transit-in-scorpio-on-aries-capricorn-libra-scorpio-local18-photogallery-9848251.html
