Home Astrology क्यों घर के बाहर लटका रहे हैं लाल और नीले रंग के...

क्यों घर के बाहर लटका रहे हैं लाल और नीले रंग के पानी वाली बोतल? कोई टोटका है या कुछ और? जानें इसके पीछे का सच

0


Last Updated:

Bottles Filled With Red and Blue Water : आजकल बहुत से घरों के बाहर आपने नीले या लाल रंग के पानी से भरी बोतलें टंगी देखी होंगी जिन्हें देखकर आपके मन में सवाल आया होगा कि आखिर ये क्या चीज हो सकती है? कहीं कोई टोट…और पढ़ें

क्यों घर के बाहर लटका रहे हैं लाल और नीले रंग के पानी वाली बोतल? कोई टोटका है

किस लिए कर रहे ये उपाय?

हाइलाइट्स

  • लाल-नीली बोतलें कुत्तों को नहीं डरातीं.
  • कुत्ते रंगों में भेद नहीं कर पाते.
  • इस उपाय का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.

Bottles Filled With Red and Blue Water : आपने कभी न कभी घर के दरवाजे या दीवार पर लाल-नीले पानी से भरी प्लास्टिक की बोतलें जरूर देखी होंगी. सोशल मीडिया पर कई बार यह दावा किया जाता है कि इन बोतलों को टांगने से घर के आसपास कुत्ते नहीं आते. ऐसा माना जाता है कि इन रंगीन बोतलों से कुत्ते डरकर भाग जाते हैं, लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? आइए, इस भ्रम की सच्चाई को समझते हैं और जानें कि विज्ञान इस बारे में क्या कहता है.

लाल-नीली बोतलें और कुत्तों का डर
सोशल मीडिया पर यह दावा काफी चर्चा में है कि लाल या नीली पानी से भरी बोतलें कुत्तों को घर के पास नहीं आने देतीं. लोग मानते हैं कि जब कुत्ते इन रंगीन बोतलों को देखते हैं, तो वे डरकर भाग जाते हैं और घर के आसपास गंदगी नहीं फैलाते. यह तरीका खासकर ग्रामीण इलाकों में बहुत प्रचलित है, जहां लोग कुत्तों से परेशान रहते हैं.

क्या कुत्ते रंग पहचान सकते हैं?
इस बारे में सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि कुत्ते क्या रंग देख सकते हैं. विज्ञान के अनुसार, कुत्ते रंगों में भेद नहीं कर पाते, यानी वे कलर ब्लाइंड होते हैं. इसका मतलब है कि कुत्तों को कोई भी रंग, जैसे नीला या लाल, सामान्य मानवों की तरह दिखाई नहीं देता. कुत्तों को सिर्फ कुछ सीमित रंग ही नजर आते हैं, जैसे नीले और पीले रंग के अलग-अलग शेड्स, लेकिन ये भी उनकी दृष्टि में कम तीव्रता से होते हैं.

क्या सच में यह तरीका प्रभावी है?
विज्ञान की दृष्टि से, इस तरह के उपायों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. कुत्तों को डराने या उन्हें दूर रखने के लिए रंगों का कोई प्रभावी तरीका नहीं है. इसलिए यह कहना कि नीले या लाल रंग से कुत्ते घर के पास नहीं आते, पूरी तरह से भ्रम है. कुत्तों का व्यवहार किसी रंग से प्रभावित नहीं होता. वे अपनी विशेष गंध और आवाजों के आधार पर किसी स्थान या व्यक्ति को पहचानते हैं, न कि रंगों के आधार पर. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homeastro

क्यों घर के बाहर लटका रहे हैं लाल और नीले रंग के पानी वाली बोतल? कोई टोटका है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-why-are-plastic-bottles-filled-with-red-and-blue-water-hung-on-doors-or-walls-of-house-what-is-it-know-in-hindi-9081624.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version