Home Astrology घर के सामने लगा है पपीते का पेड़? इसका होना देता है...

घर के सामने लगा है पपीते का पेड़? इसका होना देता है शुभ या अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

0



हाइलाइट्स

कई लोग पपीता का पेड़ अपने घर में लगा लेते हैं. कभी भी घर के आंगन में पपीता का पेड़ नहीं लगाना चाहिए.

Vastu Tips For Papaya Tree : घर कौन सी दिशा में होना चाहिए और घर की चीजें कहां रखी होना चाहिए और इनका उपयोग किस हिसाब से करें? ऐसी कई सारी बातों का उल्लेख वास्तु शास्त्र में मिलता है. यहां तक कि इसमें घर में लगाए जाने वाले पेड़ पौधों के बारे में भी जानकारी मिलती है. कई पौधों को घर में लगाने की मना ही होती है और कई पेड़ों के तो घर के आसपास ना होने की बात सामने आती है. फिलहाल, हम जानेंगे पपीता के पेड़ को लेकर वास्तु शास्त्र में क्या कहा गया है.

कई सारे लोग पपीता का पेड़ अपने घर के सामने खाली पड़ी जगह या फिर आंगन में लगा लेते हैं. यह पेड़ देखने में भी अच्छा लगता है और फल भी खाने को मिलते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब क्या इस पेड़ को घर में या घर के सामने लगाना सही है? आइए जानते हैं इसके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

आंगन में नहीं लगाना चाहिए पपीते का पेड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी घर के आंगन में पपीता का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इसे अशुभ माना गया है. मान्यता है कि यदि पपीता का पेड़ आंगन में है तो यह आपकी आर्थिक परेशानी की वजह बन सकता है. इसके अलावा आपके घर-परिवार की सुख-शांति भी खतरे में पड़ सकती है. इसलिए कभी भी इसे अपने आंगन में ना लगाएं.

क्या घर के सामने लगा सकते हैं पपीते का पेड़?
अब चूंकि वास्तु शास्त्र में पपीता का पेड़ आंगन में लगाने की मनाही है तो सवाल उठता है कि घर के सामने इस पेड़ को लगा सकते हैं? इसका जवाब है नहीं. आप इस पेड़ को घर के सामने भी नहीं लगा सकते और यदि गलती से यह पौधा उग आता है और आपको इसे खोदकर किसी दूसरे स्थान पर लगा देना चाहिए. लेकिन यह लग जाए और फिर फल देना बंद कर दे तो आपको इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए पीपता के पेड़ के तने में हींग लगा देना चाहिए.

पपीते के पेड़ में पितरों का वास
वास्तु शास्त्र में पपीता के पेड़ को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाला और सुख शांति को भंग कर देने वाला पेड़ बताया गया है. यदि यह आपके घर के आंगन में लगा है तो. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पपीता के पेड़ में पितरों का वास माना जाता है. यही कारण है कि इस पेड़ को घर में लगाने की मनाही की गई है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-upay-can-we-plant-papaya-tree-in-front-of-house-ghar-ke-samne-papita-ka-ped-lagana-shubh-ya-ashubh-8870189.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version