Last Updated:
Home Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र में जूता-चप्पल को शनि का कारक माना जाता है. कई बार शनि खराब होने पर चमड़े का जूता-चप्पल दान करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में यदि घर में जूता-चप्पल रखने में गलती की तो इसका बुरा …और पढ़ें
चप्पल के ऊपर चप्पल रखते हैं तो हो जाएं सावधान, करोड़ आएंगे पर बचेगा चवनी भी नहीं
हाइलाइट्स
- जूता-चप्पल को सही तरीके से रखें, शनि नाराज हो सकते हैं
- गलत तरीके से रखने पर आर्थिक संकट आ सकता है
- जूता-चप्पल व्यवस्थित और साफ रखें, सकारात्मक बदलाव दिखेगा
रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग चप्पल के ऊपर चप्पल रखते हैं या फिर उतारते समय कभी-कभी चप्पल एक के ऊपर चढ़ जाती है. इस स्थिति को लोग अनदेखा कर देते हैं. उन्हें लगता है कि यह मामूली चीज है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा होना अशुभ माना जाता है. घर में आर्थिक संकट या फिर कलह जैसी चीज पैदा करता है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि कई बार लोग चप्पल के ऊपर चप्पल रखते हैं. गलती से भी ऐसा होता है तो वह इस चीज को सुधारते नहीं हैं. दरअसल, चप्पल को अगर उस तरीके से रखा जाए तो यह धन हानि करवाता है. इससे घर का शनि खराब होता है.
शनि भगवान होते हैं रुष्ट
आचार्य ने आगे बताया, शनि भगवान भाग्य निर्माता हैं. अगर वह प्रसन्न रहे तो रंक से राजा बनाते देर नहीं लगती. लेकिन, नाराज हो जाएं तो 1 मिनट में राजा भी रंक हो जाए. ऐसे में उन्हें नाराज करना सही नहीं. चप्पल शनि भगवान का कारक होता है. ऐसे में उसका व्यवस्थित तरीके से ना रखना घर में मुफ्त की परेशानी लाने के बराबर है. अगर आप इस तरीके से चप्पल जूता रखते हैं तो फिर घर में आर्थिक संकट आता है व आप कमाएंगे तो जरूर. लेकिन आपके पास पैसा बचेगा नहीं.
व्यवस्थित और सजा के रखें जूता चप्पल
लोक अक्सर अपने पैर को भी और जूता चप्पल को भी बड़े हल्के में लेते हैं. लगता है कि यह तो बड़ी बेकार चीज है. दरअसल, यही सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है. जूता चप्पल के लिए एक अलग से सेल्फ बनाकर रखें. उसे प्रॉपर तरीके से रखें और साफ करके रखें. अगर आप इस तरीके से पहनते हैं तो आप खुद ही कुछ दिनों में फर्क देखने लगेंगे. आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखेगा. अगर आप ज्योतिष आचार्य से सलाह लेना चाहते हैं तो इस नंबर 6200403916 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-dont-make-mistake-while-keeping-shoes-slippers-shanidev-angry-earned-crores-but-not-save-local18-9114290.html