Home Astrology पहली बार वर्तमान व्यवस्था पर धीरेंद्र शास्त्री ने उठाए सवाल, बोले –...

पहली बार वर्तमान व्यवस्था पर धीरेंद्र शास्त्री ने उठाए सवाल, बोले – दारू सस्ती और दवा महंगी, कैसे बनेंगे विश्व…

0


Last Updated:

धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें लोग बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पुजारी और कथा वाचक हैं. बागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की समस्याएं सुनकर वे उन्हें धार्मिक उपाय, पूजा, जप और हनुमान भक्ति के मार्ग बताते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि दारू सस्ती और दवा महंगी, तो भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु…

दारू सस्ती और दवा महंगी, तो भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु: धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को गयाजी पहुंचे. वह दिल्ली से विमान द्वारा गया हवाई अड्डे पर उतरे, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट से उन्हें सीधे बोधगया स्थित संबोधि रिसॉर्ट ले जाया गया. यहां वे कई दिनों तक प्रवास करेंगे और यहीं से पिंडदान व तर्पण जैसे कर्मकांड संपन्न करेंगे. इससे पहले, गया एयरपोर्ट पर आईएएनएस से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गया नगरी भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु दोनों की तपोभूमि है. सनातन धर्म में गयाजी का विशेष महत्व है, खासकर पितृ कर्म के लिए. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मैं अपने पितरों के श्राद्ध के लिए गया जी आया हूं.

हिंदू राष्ट्र बनाने का संदेश दोहराया
धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संदेश भी दोहराया. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही अघोषित रूप से हिंदू राष्ट्र है और अब इसे घोषित रूप से हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. उन्होंने बताया कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक वृंदावन से दिल्ली तक पैदल यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके लिए देश में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं निशुल्क होनी चाहिए.

धीरेंद्र शास्त्री ने किए सवाल
वर्तमान व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज इस देश में शराब सस्ती और दवाएं महंगी हैं, इस पर विचार करने की आवश्यकता है. वहीं नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पड़ोसी देश में हो रही हिंसा को देखते हुए हमें भी सतर्क रहने की जरूरत है.

अनुयायियों का उत्साह देखने को मिला
दिल्ली से गया की फ्लाइट में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों का उत्साह देखने को मिला. एक महिला यात्री राजकुमारी, जो लंदन में कारोबार करती हैं, उसने कहा कि विमान में ही गुरुजी के दर्शन कर लिए. उन्होंने बताया कि लंदन में भी गुरुजी से उनकी मुलाकात हो चुकी है. राजकुमारी ने कहा कि गुरुजी ने हमें बोधगया में रिसॉर्ट पर आने का निमंत्रण दिया है. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. इसी उड़ान में लंदन से आए वरुण ऋषि ने भी कहा कि उन्होंने गुरुजी का दर्शन किया और यह उनके लिए सौभाग्य की बात रही. उन्होंने कहा कि गुरुजी के आशीर्वाद और बालाजी की कृपा से निश्चित रूप से भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दारू सस्ती और दवा महंगी, तो भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु: धीरेंद्र शास्त्री


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dhirendra-shastri-raised-questions-on-current-government-system-ws-kl-9618687.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version