Last Updated:
Lemon Storge Tips : नींबू को सही तरीके से संभालने के ये आसान उपाय न केवल आपके खर्चे में बचत करेंगे, बल्कि आपको बार-बार बाजार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा, ये तरीके अपनाकर आप हर वक्त ताजा नींबू का आनंद ले सकते हैं. अब आप अपनी रसोई में हमेशा ताजगी से भरपूर नींबू रख सकते हैं और स्वादिष्ट भोजन बना सकते हैं.

1. एयरटाइट कंटेनर का प्रयोग करें
नींबू को फ्रिज में रखने से पहले उसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालना चाहिए. इससे नींबू की नमी बनी रहती है और वे जल्दी सूखते नहीं हैं. ऐसा करने पर नींबू 2 से 3 हफ्तों तक ताजगी बनाए रखते हैं. खुले कंटेनर में रखने से हवा के संपर्क में आने के कारण नींबू जल्दी खराब हो सकते हैं, इसलिए इसे बंद कंटेनर में रखना अधिक बेहतर होता है.
जब नींबू का कोई हिस्सा बच जाए, तो उसे बिना फ्रिज में डालने के बजाय हल्का सा नमक लगाकर पैक करें. नमक नींबू के रस को बाहर आने से रोकता है और ताजगी बनाए रखता है. कटे हुए नींबू को नमक के साथ रखकर आप उसे 2-3 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
नींबू का रस निकालकर उसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीज करें. जब भी नींबू की जरूरत हो, आप इस फ्रोजन रस को आसानी से निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तरीका नींबू को महीनों तक सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा विकल्प है. साथ ही, फ्रीजर में रखे नींबू के टुकड़े भी कई व्यंजनों में उपयोगी होते हैं.
5. सूती कपड़े या पेपर टॉवल में लपेटें
नींबू को फ्रिज में रखने से पहले सूती कपड़े या पेपर टॉवल में लपेट दें. कपड़ा या टॉवल अतिरिक्त नमी को सोख लेते हैं, जिससे नींबू जल्दी खराब नहीं होते. यह तरीका नींबू को सूखने से बचाता है और ताजगी बनाए रखता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-store-lemon-for-long-time-tips-to-keep-them-fresh-ws-ekl-9618350.html