Home Astrology वास्तु टिप्स: छत पर न रखें ये चीजें, जानें अंशुल त्रिपाठी के...

वास्तु टिप्स: छत पर न रखें ये चीजें, जानें अंशुल त्रिपाठी के सुझाव.

0


Last Updated:

Vastu Tips: छत से जुड़ी कुछ अनदेखी आदतें आपके जीवन पर भारी असर डाल सकती हैं. नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने से धन हानि, मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याएं जन्म ले सकती हैं. अगर आप इन उपायों को अपनाएंगे, तो जीवन में सुख-स…और पढ़ें

छत पर अगर आप भी रखते हैं ये 6 चीजें तो घर में द्ररिद्रता का होगा वास

घर की छत का वास्तु

हाइलाइट्स

  • छत पर चारपाई और कुर्सी न रखें.
  • पुरानी लकड़ी और फर्नीचर न रखें.
  • छत पर कुत्ता न बांधें.

Vastu Tips: कुछ ऐसे वास्तु दोष हैं, जो आपके घर की छत से जुड़े हैं. यदि आपके जीवन में अचानक धन हानि, बीमारियां, गृह क्लेश, दुर्घटनाएं या कानूनी समस्याएं आ रही हैं, तो आपको अपनी छत पर ध्यान देना चाहिए. कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी चीजें छत पर रख देते हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और जीवन में परेशानी लाती हैं. वास्तु और लाल किताब के अनुसार, कुछ विशेष वस्तुएं छत पर नहीं होनी चाहिए, क्योंकि वे घर में नकारात्मक प्रभाव लाकर सुख-शांति को नष्ट कर सकती हैं. इस बारे में बता रहे हैं वास्तुशास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

छत पर चारपाई और कुर्सी न रखें
अक्सर लोग गर्मी के मौसम में छत पर चारपाई डालकर सोते हैं और फिर वहीं छोड़ देते हैं. यह आदत बहुत नुकसानदायक होती है. छत पर चारपाई या कुर्सी रखने से केतु दोष उत्पन्न होता है, जिससे घर के सदस्यों को मानसिक तनाव, धन की हानि और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. अगर छत पर सोना ही हो तो चारपाई को हर दिन नीचे लाना चाहिए और छत को साफ-सुथरा रखना चाहिए.

पुरानी लकड़ी और फर्नीचर न रखें
कई लोग पुराने फर्नीचर, लकड़ी, या निर्माण सामग्री को छत पर रख देते हैं, जिससे शनि दोष बढ़ता है. शनि का नकारात्मक प्रभाव परिवार में आर्थिक संकट, कोर्ट-कचहरी के मामले और दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है. अगर लकड़ी रखना अनिवार्य हो, तो उसे साफ-सुथरा और व्यवस्थित ढंग से रखें.

पुराने टायर और कबाड़ न रखें
गाड़ी के पुराने टायर, कबाड़, लोहे की अनुपयोगी वस्तुएं और बेकार पड़े उपकरण छत पर रखने से बुध ग्रह का नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है. यह व्यापार में नुकसान, बच्चों की शिक्षा में बाधा और मानसिक तनाव पैदा कर सकता है. छत को हमेशा खुला और हवादार रखना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

गंदे पानी की टंकी न रखें
छत पर पानी की टंकी है, तो उसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है. गंदी टंकी से चंद्र दोष उत्पन्न होता है, जिससे परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव, अनिद्रा और सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही, कुंडली के अनुसार टंकी का रंग चुनना भी महत्वपूर्ण है. बारहवें घर में चंद्र हो तो सफेद टंकी नहीं रखनी चाहिए और बुध हो तो हरी टंकी से बचना चाहिए. पीले या सुनहरे रंग की टंकी सबसे शुभ मानी जाती है.

छत पर झंडा या पक्षियों के दाने न रखें
बहुत से लोग छत पर झंडे या पक्षियों के लिए दाना-पानी रखते हैं, लेकिन यदि ये चीजें गंदी हो जाती हैं या झंडा फट जाता है, तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है. पक्षियों के दाने रखने से राहु दोष बढ़ सकता है, जिससे करियर में रुकावट और मानसिक अस्थिरता आ सकती है. अगर झंडा लगाना हो तो लाल या पीले रंग का झंडा लगाएं, और उसे समय-समय पर बदलते रहें.

छत पर कुत्ता न बांधें
कुछ लोग कुत्ते को छत पर बांधकर रखते हैं, जो वास्तु के अनुसार अशुभ होता है. इससे शनि और राहु दोष उत्पन्न होता है, जिससे पारिवारिक क्लेश, आर्थिक संकट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. कुत्ते को खुले स्थान पर रखना बेहतर होता है.

homeastro

छत पर अगर आप भी रखते हैं ये 6 चीजें तो घर में द्ररिद्रता का होगा वास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-avoid-these-six-items-on-roof-to-prevent-problems-9081657.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version