Home Astrology वृश्चिक राशि 28 अगस्त 2025: दरभंगा ज्योतिष के उपाय व फल

वृश्चिक राशि 28 अगस्त 2025: दरभंगा ज्योतिष के उपाय व फल

0


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 28 August: वृश्चिक राशि वालों के लिए कर्म भाव में शुक्र से अशुभ दोषों का समन होगा. खर्च बढ़ेंगे, उपाय में पीला वस्त्र धारण और शिव सहस्त्रनाम पाठ लाभकारी रहेगा.

दरभंगा: आज 28 अगस्त 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन और क्या कहता हैं ज्योतिषीय गणना. क्या आज का दिन रहेगा शुभकारक या फिर अशुभ कारक. है कोई ग्रह का दोष या फिर कुंडली में है खोट,  क्या है उसके उपाय इस पर विस्तृत जानकारी देंगे. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष , डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं कि 28 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है.

अशुभत्व जन्य दोषों का समन होगा
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कर्म भाव में शुक्र होने के कारण अशुभत्व जन्य दोषों का समन होगा. तुला राशि में चंद्रमा होने के कारण अर्थात 12वें घर में चंद्रमा होने के कारण अनेक प्रकार से खर्च कारक योग बन रहा है. यानी अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे मानसिक चंचलता कारक योग बन रहा है. उदर जन्य पीड़ा कारक योग बन रहा है. जला घात,  जानवरों का हमला , पेशाब से संबंधित समस्याएं यह शोकाकुल रहना, क्लेश कारक योग एवं धन और पुत्र पक्ष में ह्रास कारक योग, शत्रु वृद्धि इत्यादि अशुभ कारक योग बन रहा है. परंतु कर्मस्त यानी कर्म भाव में शुक्र होने के कारण अशुभत्व जन्य दोषों का समन भी होगा. पद , प्रतिष्ठा और सभी प्रकारों के कार्य की सिद्धि कारक योग भी बन रहा है.

करें ये उपाय, होगा फायदा

बृहस्पतिवार होने के कारण आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक पीला रंग का कपड़ा धारण करना शुभ होगा. पीला चंदन धारण करें एवं पीला वस्त्र, पीला फल, पिला जनोंउ और स्वर्ण इत्यादि पीला कपड़ा में रख कर किसी ब्राह्मण को दान में दें. शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें तथा वाल्मीकि कृत सुंदर कांड का पाठ करें एवं दुर्गा सरस्वती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें, जिससे कि शुभतत्व की प्राप्ति होगी.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वृश्चिक राशि वालों पर शुक्र मेहरबान, खत्म होंगे अशुभ दोष, ऐसा रहेगा आज दिन

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-28-august-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-l-9557499.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version