Home Astrology शनि गोचर से 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, सुनहरे रहेंगे 250 दिन!...

शनि गोचर से 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, सुनहरे रहेंगे 250 दिन! 5 राशिवाले हो सकते हैं परेशान

0


हाइलाइट्स

शनि के कुंभ राशि में होने से 3 राशियों को फायदा होगा.कई राशियां हैं जिन्हें इसका नकारात्मक असर झेलना पड़ेगा.

Saturn Transit In Aquarius : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई ग्रह किसी दूसरी राशि में प्रवेश करता है और इसका शुभ और अशुभ असर पूरी 12 राशियों पर पड़ता है. वहीं कुंडली में ग्रह यदि अपनी सही दिशा में बैठे हों ​तो आपकी जिंदगी की सारी परेशानियां दूर रहती हैं. फिलहाल शनि अपनी ही राशि में यानी कि कुंभ में बैठे हुए हैं. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे की मानें तो शनि साल 2025 में 28 मार्च को अपनी राशि बदलेंगे. इससे पहले वे अगले साल यानी कि पूरे 250 दिनों तक वे कुंभ राशि में ही रहने वाले हैं. इसका सकारात्मक प्रभाव 3 राशि के जातकों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.

1. सिंह राशि
कुंभ का अपनी स्वराशि में विराजमान रहना सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. इस समय में आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. यदि आप कारोबारी हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है. हालांकि, प्रेम के मामले में थोड़ी परेशानी आ सकती है, लेकिन यह नॉर्मल है, जिसे आपस में सुलझाया जा सकता है.

2. मेष राशि
चूंकि, शनि 250 दिनों तक कुंभ राशि में रहेंगे और शनि की यह चाल मेष राशि वालों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है. इसका सकारात्मक असर आपके जीवन पर दिखने वाला है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है. इसके अलावा व्यापारियों को निवेश के नए विकल्प मिल सकते हैं. लेकिन इस समय में आप कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें.

3. तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का कुंभ राशि में होना शुभ फल देगा. पूरे 250 दिनों तक आपकी जिंदगी में खुशहाली रहने वाली है. आपकी आर्थिक स्थि​ति इस समय में अच्छी रहने वाली है. वहीं परिवार के साथ भी समय अच्छा बीतेगा और आप कहीं घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं, जो सफल होगा. लेकिन इस समय आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा.

इन राशियों के जातक हो सकते हैं परेशान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल 5 राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है. इस समय में आप पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. इनमें कर्क राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि शामिल हैं.

https://hindi.news18.com/news/astro/saturn-transit-in-aquarius-horoscope-shani-rashifal-kumbh-mein-gochar-give-surprise-to-3-zodiacs-will-be-happy-for-250-days-8506171.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version