Home Astrology सावन में क्या है हरे रंग का महत्व? भगवान शिव से संबंध...

सावन में क्या है हरे रंग का महत्व? भगवान शिव से संबंध कैसे, सुहागिनों के लिए क्यों होता शुभ, ज्यातिषाचार्य से समझें

0


Green Color Importance In Sawan: सावन शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं. ये महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है, इसलिए शिव भक्तों को इसका विशेष इंतजार रहता है. इस पूरे माह भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. माना जाता है कि इस महीने विधि विधान से पूजा करने से तमाम परेशानियां दूर हो जाती है. इस महीने वैसे तो कई चीजें खास होती हैं, लेकिन हरे रंग का विशेष महत्व होता है. इसलिए अक्सर देखने में आता है कि सावन में महिलाएं हरे रंग के शृंगार और पकड़े पहनती हैं. लेकिन, क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों? हरे रंग का भगवान शिव से क्या है संबंध? सुहागिनों के लिए सावन में हरा रंग क्यों होता है शुभ? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

सावन में क्या है हरे रंग का महत्व?

पंडित ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, सावन को हरियाली का महीना भी माना जाता है. क्योंकि बारिश आते ही पेड़-पौधे ही नहीं पूरी धरती हरी-भरी नजर आने लगती है. बताते चलें कि , हरे रंग को प्रेम, प्रसन्न और खुशी का प्रतीक माना जाता है. इसके चलते महिलाएं सावन में हरे रंग की चूड़ियां और अन्य शृंगार करके प्रकृति को धन्यवाद देते हुए अपनी खुशी का इजहार करती हैं. यह रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है, इसलिए महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं. साथ ही चूड़ी-कपड़ों के साथ ही हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. माना जाता है कि, इस महीने भगवान शिव की पूजा करने से शिव-पार्वती के साथ ही भगवान विष्णु का भी विशेष आशीर्वाद मिलता है.

भगवान शिव से हरे रंग का संबंध कैसे?

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शास्त्रों में भगवान शिव को योगी भी कहा जाता है. इसलिए उन्हें प्रकृति की सुंदरता के बीच हरियाली में ध्यान लगाकर बैठना पसंद है. मान्यता है कि हरा रंग महादेव को बेहद प्रसन्न है. इस महीने जो सुहागिनें हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनती हैं, उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, हरे रंग को धारण कर शिव-पार्वती की पूजा करने से परिवार का कल्याण होता है.

कांच की चूड़ियां पहनने का वैज्ञानिक पहलू

सावन में भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इस पवित्र महीने में हरे वस्त्र और हरी चूड़ियां पहनने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. बता दें कि, कांच की चूड़ियां पहनने से उनसे आने वाली आवाज से आसपास की निगेटिविटी समाप्त होती है और नई ऊर्जा का संचार होने लगता है.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-2024-what-is-importance-of-green-color-in-saavan-maas-how-to-relate-lord-shiva-mahilaon-ke-liye-kyu-shubh-hai-hara-rang-8506956.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version