Last Updated:
Change Of Constellation Of Venus, आने वाले 11 दिनों में शुक्र दो बार नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहा है, जिसका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा. इस बदलाव से तीन राशियों के लिए भाग्य का सितारा चमकने वाला है. नौकरी में तरक्की, आर्थिक लाभ और स्वास्थ्य में सुधार के योग बन रहे हैं। जानिए किन राशियों के लिए आने वाले दिन साबित होंगे बेहद शुभ.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह अभी स्वराशि तुला में विराजमान और चित्रा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. लेकिन शुक्र ग्रह कुछ ही घंटे बाद अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर अधिक रहेगा. तो चलिए जानते हैं कि आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 7 नवंबर को रात्रि 9:13 पर शुक्र ग्रह स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे और 18 नवंबर की दोपहर तक शुक्र इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे. शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव प्रत्येक राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहेगा. लेकिन मेष, सिंह और मिथुन राशि के जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का राहु के नक्षत्र में गोचर शुभ संकेत लेकर आया है. इस अवधि में जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नए विचारों का संचार होगा. निवेश के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में राहत मिलेगी. करियर के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि या खुशखबरी मिलने की संभावना है, जो आपके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी.
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे और सीनियर अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. घर-परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल रहेगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा, संभव है कि किसी पिकनिक स्पॉट या घूमने की योजना बने. लंबे समय से चली आ रही अनबन या गलतफहमी भी दूर होगी और संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन लाभ के अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, वहीं व्यापारियों के लिए भी यह समय मुनाफे वाला साबित होगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सुधार होगा और पुरानी दिक्कतें दूर होंगी. साथ ही कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी आपके पक्ष में सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-effect-of-change-of-constellation-of-venus-twice-in-11-dayes-on-aries-leo-gemini-zodiac-sign-local18-photogallery-9822088.html
