अयोध्या : सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार साल में 24 बार एकादशी का व्रत रखा जाता है. साल 2025 की पहली एकादशी वैकुंठ एकादशी है. गौरतलब है कि पौष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को वैकुंठ एकादशी का व्रत रखा जाता है. यह न केवल साल 2025 की पहली एकादशी है बल्कि यह वैष्णव हिंदुओं का एक सबसे बड़ा व्रत भी है. इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
वैकुंठ एकादशी का व्रत को करने से लोगों को भगवान विष्णु के लोक में स्थान मिलता है. साथ ही इंसानों को जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. सनातन मान्यता के अनुसार बैकुंठ एकादशी तिथि पर बैकुंठ लोक का द्वार खुल जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह पर्व सूर्य देव के धनु राशि में गोचर करने के दौरान मनाया जाता है. कई बार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 09 जनवरी को दोपहर 12. 22 बजे से होगी। वहीं, समापन 10 जनवरी को सुबह 10.19 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार 10 जनवरी को बैकुंठ एकादशी मनाई जाएगी. ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में होंगे तो सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव 5 राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा. जिसमें मेष, कर्क, तुला , धनु और मीन राशि के जातक शामिल हैं.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी. आय में बरकत होगी, व्यापार में वृद्धि होगी, आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी, घर में शांति और खुशी का माहौल रहेगा, हालांकि सेहत के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है.
कर्क राशि : वैकुंठ एकादशी के बाद कर्क राशि के जातकों के आत्मविश्वास और सफलता में वृद्धि होगी. नए विचार और योजनाएं आर्थिक लाभ पहुंचा सकते हैं. व्यापार में तेजी से वृद्धि होगी. जातकों के परिवार के साथ रिश्ते मजबूत होंगे, समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए साल 2025 बहुत अच्छा साबित होगा. जातकों को करियर और कारोबार दोनों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारी मिल सकती है. यह साल नए सौदों और साझेदारियों के लिए बेस्ट है. परिजनों और दोस्तों के साथ संबंध मधुर होंगे.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों का यह समय बेहद अच्छा रहेगा. करियर में सफलता की प्रबल संभावना है. धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भाग लेने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बुजुर्गों का स्वास्थ्य बेहतर होगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों पर भगवान विष्णु की विशेष नजर रहेगी, करियर में तेजी से ग्रोथ होगा और आपकी आर्थिक स्थिति तेजी से बेहतर होगी. कोरोबार में नए अवसर मिलेंगे, और नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक लाभ होगा.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 14:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-amazing-combination-of-sun-and-moon-on-vaikuntha-ekadashi-fate-of-5-zodiac-signs-will-change-local18-8942328.html