Last Updated:
Aaj ka Kanya Rashifal: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है, व्यापार में मुनाफा, यात्रा में लाभ, परिवार में खुशी और निवेश के अच्छे योग हैं. कन्या राशि वालों के माता-पिता की सेहत भी आज अच्छी रहेगी.
देवघर : चन्द्रमा और ग्रह नक्षत्र के अनुसार दैनिक राशिफल का आकलन किया जाता है. आज कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि है. आज अश्विनी और भरणी नक्षत्र रहेंगे और चन्द्रमा मेष राशि में संचार करेगा. आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. आपको किसी भी स्थिति का आकलन करके दिल और दिमाग दोनों से निर्णय लेना होगा. निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा और भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी. शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
कन्या राशि वाले यात्रा में रहें सावधान
कन्या राशि वाले आज छोटे कामों को पहले पूरा करें. इससे आपके काम की गति बनी रहेगी. छोटे-छोटे पूरे किए गए टारगेट जब पूरे हो जाएं, तो जीत को सेलिब्रेट करें. संभव है कि कार्य के सिलसिले में आपको आज यात्रा करनी पड़े, जो आपके लिए लाभप्रद रहेगी. हालांकि यात्रा में आपको सावधान रहने की आवश्यता है.
बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा
कन्या राशि वाले सिर्फ थोड़ी-थोड़ी सेविंग्स करें और बिना स्पष्ट शर्तों के बड़ी रकम उधार देने से बचें. आज व्यापार में मुनाफा हो सकता है और कोई बड़ी डील भी मिल सकती है, जिससे आगे चलकर काफी मुनाफा हो सकता है. कन्या राशि वाले आज जमीन, प्रॉपर्टी खरीदने का मूड बना सकते हैं. शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में धन निवेश कर सकते हैं, लेकिन सीए से सलाह अवश्य जरूर लें. नहीं तो नुकसान भी हो सकता है.
आज घर का माहौल रहेगा खुशहाल
कन्या राशि वालों के घर में आज पारिवारिक सुखद माहौल रहेगा. अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके जीवन साथी आपकी मनपसंद भोजन बनाएंगे, जिसे आप परिवार के साथ बैठकर स्वाद लेकर आनंद महसूस करेंगे. वहीं, माता-पिता की सेहत आज बहुत अच्छी रहेगी और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. आज आप अपने कष्टों से बचने के लिए गौ माता को हरा चारा खिलाएं और सफेद वस्तु का दान करें. इससे आपकी बाधाएं कट जाएंगी.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-5-november-today-virgo-horoscope-in-hindi-profit-in-business-happiness-in-family-local18-ws-l-9816872.html
