Last Updated:
Aaj Ka Mithun Rashifal 23 October 2025 : करियर में तरक्की के नए-नए अवसर मिलेंगे और छात्रों के लिए सुबह के 4 घंटे और शाम के 2 घंटे पढ़ाई के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं. कार्यक्षेत्र में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुका हुआ धन वापस मिलेगा. चलिए विस्तार से जानते हैं कैसा रहेगा मिथुन राशि के जातकों का 23 सितंबर बृहस्पतिवार का दिन.
Aaj Ka Mithun Rashifal 23 October 2025: आज बृहस्पतिवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य लेकिन सकारात्मक रहने वाला है. आज प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा का संचार होगा, वहीं अविवाहित जातकों को जीवनसाथी मिलने की संभावना है. करियर में नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. छात्रों के लिए सुबह और शाम का समय अध्ययन के लिए शुभ रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार आज का दिन आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के बल पर सफलता दिलाने वाला रहेगा.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रेम संबंधों के लिहाज से शुभ है. जो जातक अकेले हैं, उनका रिश्ता आने की संभावना है या उन्हें कोई पसंद का साथी मिल सकता है. यदि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से विवाह की बात करना चाहते हैं, तो आज का दिन उसके लिए उपयुक्त है. किसी मित्र या परिचित व्यक्ति के सहयोग से बात आगे बढ़ सकती है. दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मिठास बनी रहेगी. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार में खुशियों का संचार होगा. प्रेम में चल रहे किसी भी मतभेद का आज समाधान हो सकता है.
करियर राशिफल: तरक्की के नए अवसर और सावधानी की जरूरत
करियर के क्षेत्र में आज मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत हैं. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नए अवसर प्राप्त होंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें आज अपने प्रयासों का उचित परिणाम मिल सकता है. हालांकि निवेश के मामले में सावधानी बरतना जरूरी है. यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो बिना पूरी जानकारी के आगे न बढ़ें, वरना आर्थिक नुकसान की संभावना है. आज के दिन धोखाधड़ी या छल की स्थिति से दूर रहें. छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन एकाग्रता अच्छी बनी रहेगी. सुबह 7 बजे से पहले और शाम 4 से 6 बजे तक का समय अध्ययन के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. इस दौरान किए गए प्रयासों का फल आपको आगामी परीक्षा या प्रतियोगिता में अवश्य मिलेगा.
व्यावसायिक राशिफल: व्यापार में लाभ और नए अवसरों की शुरुआत
व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में लाभ के योग हैं. यदि आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो अपने परिवार या अनुभवी व्यक्तियों से सलाह अवश्य लें. आज का दिन नए निर्णयों और योजनाओं के लिए ठीक है, लेकिन जल्दबाज़ी नुकसानदेह हो सकती है. ऑनलाइन काम करने वाले या निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए आज काम का दबाव अधिक रहेगा. फिर भी आप अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से समय पर सभी कार्य पूर्ण कर लेंगे. आज आपके बॉस या वरिष्ठ आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं. कुछ जातकों को आज कार्य से संबंधित यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगी.
आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य
आर्थिक रूप से आज का दिन स्थिरता देने वाला रहेगा. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. कोई पुराना उधार या भुगतान आज मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा, हालांकि थकान और सिरदर्द की समस्या रह सकती है. नियमित दिनचर्या और हल्का भोजन लाभदायक रहेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-23-october-today-gemini-horoscope-love-career-business-astrological-prediction-best-day-local18-ws-e-9767199.html
