Home Astrology aaj ka panchang 2 october 2025 | dussehra ravan dahan timing durga...

aaj ka panchang 2 october 2025 | dussehra ravan dahan timing durga visarjan muhurat | आज का पंचांग, 2 अक्टूबर 2025 | दशहरा, दुर्गा विसर्जन, रावण दहन, पूरे दिन रवि योग, देखें मुहूर्त, अशुभ समय

0


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 October 2025: आज दुर्गा विसर्जन, दशहरा, रावण दहन, शस्त्र पूजा और गुरुवार व्रत है. पूरे दिन रवि योग में ये उत्सव मनाए जाएंगे. पंचांग के अनुसार, आज आश्विन शुक्ल दशमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, तैतिल करण, सुकर्मा योग, दक्षिण का दिशाशूल और मकर राशि में चंद्रमा है. विजयादशमी पर सुबह में मां अपराजिता की पूजा है, उसके बाद शमी के पेड़ की पूजा की जाती है. अपराजिता पूजा से हर कार्य सफल होते हैं. दोपहर में विजय मुहूर्त में शस्त्र पूजा करते हैं. शस्त्र पूजा विजय और पराक्रम का प्रती​क है. 10 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा के बाद आज दुर्गा विसर्जन है. देवी दुर्गा को उनके ससुराल कैलाश के लिए विदा किया जाएगा. विधि विधान से बहते जल में देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन होता है. बंगाल में दुर्गा विसर्जन से पहले सुहागन महिलाएं सिंदूर खेला करती हैं. दुर्गा विसर्जन का मुहूर्त सुबह 09:34 ए एम से है, जबकि शस्त्र पूजा का शुभ समय 02:09 पी एम से है.
दशहरा की शाम रावण दहन होता है. रामलीला में प्रभु राम अपने बाण से रावण का वध करते हैं. उनके बाण से निकली आग से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होता है. इस बार रावण दहन का मुहूर्त साढ़े 3 घंटे से अधिक है. रावण दहन का समय शाम 7:03 बजे से है. दशहरा को अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक मानते हैं. दशहरा के साथ आज गुरुवार व्रत है. इसमें भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. उनको गुड़, चने की दाल का भोग लगाते हैं. गुरुवार व्रत और पूजा से गुरु दोष दूर होता है. दांपत्य जीवन खुशहाल होता है और जल्द विवाह का योग बनता है. पंचांग से देखें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 2 अक्टूबर 2025

आज की तिथि- दशमी – 07:10 पी एम तक, उसके बाद एकादशी
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढा – 09:13 ए एम तक, फिर श्रवण
आज का करण- तैतिल – 07:11 ए एम तक, गर – 07:10 पी एम तक, फिर वणिज
आज का योग- सुकर्मा – 11:29 पी एम तक, उसके बाद धृति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:15 ए एम
सूर्यास्त- 06:06 पी एम
चन्द्रोदय- 03:09 पी एम
चन्द्रास्त- 01:56 ए एम, अक्टूबर 03

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:46 ए एम से 12:34 पी एम
अमृत काल: 11:01 पी एम से 12:38 ए एम, अक्टूबर 03
विजय मुहूर्त: 02:09 पी एम से 02:56 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:46 पी एम से 12:35 ए एम, अक्टूबर 03
रवि योग: पूरे दिन

विजयादशमी शस्त्र पूजा मुहूर्त: दोपहर 02:09 बजे से 02:56 बजे तक
दुर्गा विसर्जन मुहूर्त: 06:15 ए एम से 08:37 ए एम, फिर सुबह 09:34 ए एम से
रावण दहन मुहूर्त: शाम 7:03 बजे से रात 10:41 बजे

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 07:56 ए एम से 09:19 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:19 ए एम से 10:42 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:42 ए एम से 12:04 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:27 पी एम से 02:50 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 05:35 पी एम से 07:13 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:13 पी एम से 08:50 पी एम
चर-सामान्य: 08:50 पी एम से 10:27 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:42 ए एम से 03:20 ए एम, नवम्बर 03
शुभ-उत्तम: 04:57 ए एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 03

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 01:39 पी एम से 03:08 पी एम
यमगण्ड- 06:15 ए एम से 07:43 ए एम
गुलिक काल- 09:12 ए एम से 10:41 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:12 ए एम से 10:59 ए एम, 02:56 पी एम से 03:44 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण

शिववास

सभा में – 07:10 पी एम तक, फिर क्रीड़ा में.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-2-october-2025-dussehra-ravan-dahan-timing-durga-visarjan-muhurat-ravi-yoga-ashubh-samay-ws-kl-9685774.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version