Home Lifestyle Health Hazaribagh Top 5 Eye Doctorss: हजारीबाग में ये हैं आंख के सबसे...

Hazaribagh Top 5 Eye Doctorss: हजारीबाग में ये हैं आंख के सबसे बेस्ट डॉक्टर, मरीजों के हैं फेवरेट  – Jharkhand News

0


Last Updated:

Health Tips: हजारीबाग में डॉ. सुजॉय सामंथा, डॉ. ललित जैन, डॉ. पी. मैत्रा, डॉ. एन. सिंह और डॉ. अरविंद कुमार अपनी विशेषज्ञता से आंखों के इलाज में लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं.

आंखों की सेहत को लेकर अक्सर लोग चिंतित रहते हैं. किसी भी उम्र में आंखों की समस्या गंभीर हो सकती है. इसलिए अनुभवी और भरोसेमंद नेत्र रोग विशेषज्ञ की तलाश हमेशा बनी रहती है. सही समय पर इलाज न मिलने से दृष्टि पर असर पड़ सकता है.

हजारीबाग जिला उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल का मुख्यालय है. शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी जाना जाता है. जिले में अब कई अनुभवी और भरोसेमंद नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनमें से यह 5 डॉक्टर अपने अनुभव और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के कारण लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं.

जिसमें पहला नाम डॉ. सुजॉय सामंथा का आता है. वह हजारीबाग के मटवारी में स्थित शार्प आई फाउंडेशन ने मरीज का उपचार करते हैं. डॉ. सामंथा आधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग कर आंखों का इलाज करते हैं. उनका अनुभव और पेशेवर तरीके से इलाज करना उन्हें खास बनाता है और मरीज दूर-दराज से भी यहां आते हैं.

वहीं, शहर के नामचीन डॉ. ललित जैन भी है. वह हजारीबाग के सुभाष मार्ग में अपनी क्लिनिक में आंखों की सेवाएं प्रदान करते हैं. उनके पास उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण और तकनीक उपलब्ध है और दूर-दराज के मरीज भी आंखों के इलाज के लिए उनके पास आते हैं.

हाल के सालों में डॉ. पी. मैत्रा को भी खूब पसंद किया जाता है. वह शहर के जगबंधु आई क्लीनिक में मरीजों को सेवा प्रदान करते है. वह आंखों के विभिन्न रोगों का इलाज करते हैं और अपने अनुभव के कारण मरीजों में उनका भरोसा बहुत मजबूत है.

वहीं शहर के डॉ. एन. सिंह को भी मरीज खूब पसंद करते है. वह हजारीबाग के नवाबगंज क्षेत्र में राज हॉस्पिटल और पूनम मेडिकल हॉल में मरीज को सेवाएं देते हैं. उनके पास सालों का अनुभव मौजूद है.

वहीं शहर के डॉ. अरविंद कुमार भी आंखों के एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते है. वह एस4 आई हॉस्पिटल में कार्यरत हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के मरीजों का इलाज करते हैं.

हजारीबाग में इन डॉक्टरों की सेवाओं के कारण अब लोगों को आंखों की छोटी-मोटी या गंभीर समस्याओं के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं रहती.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हजारीबाग में ये 5 हैं आंख के सबसे बेस्ट डॉक्टर, मरीजों के भी हैं फेवरेट 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-tips-hazaribag-top-5-eye-specialists-docter-bring-new-hope-for-eye-health-local18-ws-l-9688039.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version