Home Astrology aaj ka panchang 30 September 2025 tuesday ashwin maas 2025 shardiya navratri...

aaj ka panchang 30 September 2025 tuesday ashwin maas 2025 shardiya navratri Durga Ashtami 2025 maha gauri puja today | शारदीय नवरात्रि 2025 दुर्गाष्टमी पूजा आज, महागौरी दूर करेंगे हर कष्ट, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय

0


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 30 September 2025: आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और इस दिन मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी माता की पूजा अर्चना की जाएगी. साथ ही आज मूल नक्षत्र, शोभन योग, बव करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शूल है. मंगलवार के दिन की वजह से आज हनुनानजी की भी पूजा अर्चना की जाएगी. महागौरी माता मां दुर्गा की अष्टम शक्ति मानी जाती हैं और विशेषकर शुक्र और चंद्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करती हैं. इनकी कृपा से वैवाहिक सुख, सौंदर्य, शांति और संतान-सुख प्राप्त होता है. नवरात्रि के दौरान मां का यह रूप भक्ति और आत्मबल को बढ़ाता है.

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से मु्क्ति मिलती है और साहस व पराक्रम में मजबूती आती है. हनुमानजी भक्ति, पराक्रम और बाधा-नाश का प्रतीक हैं और महागौरी करुणा, सौंदर्य और पारिवारिक सुख की अधिष्ठात्री हैं. अगर कोई जातक घर-परिवार में शांति, वैवाहिक सुख, संतान-सुख, और शत्रु/बाधा-निवारण चाहता है, तो इन दोनों की संयुक्त पूजा अत्यंत शुभ फल देती है. बहुत-सी परंपराओं में कहा जाता है कि जो भक्त मां दुर्गा की पूजा करता है, उसे हनुमानजी का आशीर्वाद स्वतः मिलता है और जो हनुमानजी की पूजा करता है, उसकी रक्षा स्वयं मां करती हैं. चलिए शारदीय नवरात्रि 2025 के महाअष्टमी दिन के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जान लेते हैं.

आज का पंचांग, 30 सितंबर 2025
आज की तिथि- अष्टमी – 06:06 पी एम तक, नवमी तिथि
आज का नक्षत्र- मूल – 06:17 ए एम तक, फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र
आज का करण- बव – 06:06 पी एम तक, बालव – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- शोभन – 01:03 ए एम, अक्टूबर 1 तक, उसके बाद अतिगण्ड योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- धनु राशि

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:14 ए एम
सूर्यास्त- 06:09 पी एम
चन्द्रोदय- 01:44 पी एम
चन्द्रास्त- 11:52 पी एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 30 सितंबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:35 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:11 पी एम से 02:58 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:09 पी एम से 06:33 पी एम
अमृत काल: 02:56 ए एम से 04:40 ए एम, 1 अक्टूबर
निशिता मुहूर्त: 11:48 पी एम से, 12:36 ए एम, 1 अक्टूबर

शिववास: श्मशान में – 06:06 पी एम तक, उसके बाद गौरी के साथ में.

आज के अशुभ मुहूर्त 30 सितंबर 2025
राहुकाल: 03:10 पी एम से 04:40 पी एम
यमगण्ड: 09:13 ए एम से 10:42 ए एम
आडल योग: 06:14 ए एम से 06:17 ए एम
दुर्मुहूर्त: 08:37 ए एम से 09:25 ए एम
गुलिक काल: 12:12 पी एम से 01:41 पी एम
वर्ज्य: 04:37 पी एम से 06:20 पी एम
गण्ड मूल: 06:14 ए एम से 06:17 ए एम
दिशाशूल- उत्तर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-30-september-2025-tuesday-ashwin-maas-2025-shardiya-navratri-durga-ashtami-2025-maha-gauri-puja-today-muhurat-shubh-yog-rahu-kaal-disha-shool-moon-time-today-ws-kl-9679644.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version