Last Updated:
Aaj Ka Mesh Rashifal 30 September 2025: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. व्यवसाय और नौकरी में सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं प्रेम जीवन में सुधार के संकेत हैं. विंध्यधाम के ज्योतिषाचार्य पं. अनुपम महाराज के अनुसार, आज मंगल का प्रभाव मेष राशि पर रहेगा, जिससे भाग्य में वृद्धि की संभावना है. लाल रंग शुभ रहेगा.
Aaj Ka Mesh Rashifal 30 September 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन ग्रहों की चाल बदलती रहती है. ग्रहों की बदलती स्थिति के अनुसार ही राशियों के जातकों को फल प्राप्त होता है. अलग-अलग ग्रहों का अलग-अलग स्थानों पर प्रभाव रहता है. 12 राशियों में से एक, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है.
विंध्यधाम के ज्योतिषाचार्य पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि आज मेष राशि में मंगल ग्रह का प्रभाव रहेगा. उन्होंने सलाह दी कि मेष राशि के जातक लाल रंग के कपड़े पहनें, क्योंकि यह रंग आज उनके लिए शुभ रहेगा.
उन्होंने कहा कि भाग्य में वृद्धि के संकेत हैं जिससे मन प्रसन्न रहेगा. बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय लाभदायक होंगे. हालांकि, किसी भी फालतू वाद-विवाद से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं. कानूनी मामलों में राहत मिल सकती है. साथ ही, आज आप पुत्र की पढ़ाई या नौकरी से जुड़ा कोई अहम फैसला ले सकते हैं.
लव लाइफ में मिठास, रिश्तों में बढ़ेगा भरोसा
पं. अनुपम महाराज ने बताया कि लव लाइफ के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहने वाला है. बातचीत से रिश्तों में मिठास आएगी. पारिवारिक रिश्तों में भी सुधार होगा. खुलकर बात करने से आपसी भरोसा बढ़ेगा. अगर आप प्रेम प्रस्ताव देना चाहते हैं, तो आज का दिन अनुकूल है.
स्वास्थ्य के लिए दिन थोड़ा कमजोर, बरतें सावधानी
स्वास्थ्य के नजरिए से थोड़ी थकान या हल्की परेशानी हो सकती है. इसलिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खान-पान में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-30-september-2025-today-mesh-rashi-in-hindi-love-career-business-local18-9679973.html
