Home Astrology Aaj ka tula Rashifal 22 september: तुला राशि वालों के लिए बेहतरीन...

Aaj ka tula Rashifal 22 september: तुला राशि वालों के लिए बेहतरीन है आज का दिन, प्रेमी-प्रेमिका करेंगे साथ सफर, शिव जी को चढ़ाएं जल

0


Last Updated:

Aaj ka tula Rashifal 22 september: आज सोमवार को तुला राशि वाले जातक के राशिफल. आज आप अनाआवश्यक मानसिक तनाव और परेशानी बढ़ाने वाला होगा.मन में बेचैनी और और अशांति रहने की संभावना है.हर समय डर सा वातावरण महसूस हो सकता है.आज इन उपायों को करें

0विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: आज सोमवार को तुला राशि वाले जातकों का मानसिक तनाव और परेशानी बेवजह बढ़ा रहेगा. मन में बेचैनी और और अशांति रहने की संभावना है. हर समय डर सा वातावरण महसूस हो सकता है. आपके लिये आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अनुकूल है. मित्रों का सहयोग भरपूर मिलेगा. मित्रों से सहयोग के साथ-साथ लाभ की भी संभावना बनती हुई दिख रही है. पारिवारिक सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. पारिवारिक लोगों का सहयोग भरपूर मिलेगा. अध्यनरत विद्यार्थी के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर है. मन मे अशांति रहने के वजह से पढ़ाई में लगाव कम रहेगा.

तुला राशि के जातकों का दांपत्य जीवन आज सुखद रहेगा. शाम के समय अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस वजह से दांपत्य जीवन प्रभावित होने की संभावना बन रही है. प्रेम-प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सुखद है. आज अपने साथी का सहयोग मिलेगा और साथ में यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है.

जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि के लिए भाग्य निर्माण के लिए आज का दिन अनुकूल है. आज यदि सजग होकर आप अपने करियर को लेकर के कोई भी कार्य करेंगे तो उसमें आगे चलकर अच्छी सफलता की संभावना बन सकती है. व्यापारिक क्षेत्र में जुड़े हुए व्यक्ति के लिए व्यापार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कोई भी निर्णय धैर्य के साथ लें. नौकरी पेशा वालों के लिए आज का दिन सुखद है. अपने से उच्च लोगों का सहयोग मिलेगा. जहां आप नौकरी करते हैं वहां का माहौल काफी खुशनुमा रहेगा.

आज के दिन करें ये उपाय
आप के दिन आप अपने माता और बुजुर्गों से आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें. यदि पास में शिव जी का मंदिर है तो वहां पर जाकर एक लोटा जल अवश्य चढ़ावें और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और साथ ही साथ आज माँ दुर्गा को फूल अर्पित करें. श्रृंगार का सामान किसी विवाहित महिला को दान करें. आज अपने लिये आप गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें.

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

तुला राशि वालों के लिए बेहतरीन है आज का दिन, प्रेमी-प्रेमिका करेंगे साथ सफर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-22-september-2025-libra-horoscope-in-hindi-local18-ws-l-9651178.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version