Last Updated:
Aaj ka tula Rashifal 22 september: आज सोमवार को तुला राशि वाले जातक के राशिफल. आज आप अनाआवश्यक मानसिक तनाव और परेशानी बढ़ाने वाला होगा.मन में बेचैनी और और अशांति रहने की संभावना है.हर समय डर सा वातावरण महसूस हो सकता है.आज इन उपायों को करें
तुला राशि के जातकों का दांपत्य जीवन आज सुखद रहेगा. शाम के समय अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस वजह से दांपत्य जीवन प्रभावित होने की संभावना बन रही है. प्रेम-प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सुखद है. आज अपने साथी का सहयोग मिलेगा और साथ में यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है.
आज के दिन करें ये उपाय
आप के दिन आप अपने माता और बुजुर्गों से आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें. यदि पास में शिव जी का मंदिर है तो वहां पर जाकर एक लोटा जल अवश्य चढ़ावें और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और साथ ही साथ आज माँ दुर्गा को फूल अर्पित करें. श्रृंगार का सामान किसी विवाहित महिला को दान करें. आज अपने लिये आप गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें.
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-22-september-2025-libra-horoscope-in-hindi-local18-ws-l-9651178.html