Home Astrology Anant Chaturdashi 2025 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर अपने शुभचिंतकों को भेजें ये...

Anant Chaturdashi 2025 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर अपने शुभचिंतकों को भेजें ये शुभकामना संदेश, दिन बन जाएगा खास

0


Last Updated:

Anant Chaturdashi 2025 Wishes: इस साल अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को है. यह हर वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. इस शुभ अवसर पर साधक अपने प्रियजनों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं आप भी इन संदेशों के जरिए अपने शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश दे सकते हैं.

कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना। शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ भगवान विष्णु का दीवाना।।

श्रीहरि की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं। जो भी जाता है नारायण के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।।

मर-मर के तू लाख जन्म ले ले, हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा। आरंभ तुम्हारा, नारायण से है, अंत में तू श्रीहरि के शरण में जायेगा।।

ताल बाजे, मृदंग बजे, बजे हरि की वीणा। अनंत चतुर्दशी पर, आप सभी को ढ़ेर सारी शुभकामना।।

विष्णु की माया बन जाऊं, कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं। मेरे भगवान की कृपा हो जाए तो, मैं भी धनुर्धर अर्जुन बन जाऊं।।

न जीने की खुशी, न मौत का गम। जब तक हैं दम, नारायण के भक्त रहेंगे हम।।

श्रीहरि हैं सबका दाता विष्णु जी ही भाग्यविधाता। जब कोई काम नहीं आता तो नारायण साथ निभाता।।

भगवान विष्णु की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया। मिले आपको वो सब इस ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी ना पाया।।

वैरागी बने तो जग छूटे, सन्यासी बने तो छूटे शरीर। श्याम से प्यार हो जाये, तो छूटे धरती के सारे बंधन।।

न स्वर है, न सरगम है, न लय है, न तराना। भगवान विष्णु के चरणो में फूल चढ़ाना है।।

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर शुभचिंतकों को भेजें ये शुभकामना संदेश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/anant-chaturdashi-2025-wishes-hardik-shubhkamnaye-hindi-quotes-messages-revealed-ws-l-9588478.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version