Home Travel खिड़कियों का अनोखा चमत्कार…पर्यटकों की पहली पसंद क्यों बना गुलाबी नगरी, जानें...

खिड़कियों का अनोखा चमत्कार…पर्यटकों की पहली पसंद क्यों बना गुलाबी नगरी, जानें पीछे की अनोखी वजह

0


Last Updated:

Jaipur Favourite Tourist Point: गुलाबी नगरी जयपुर आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद हवामहल और आमेर किला हैं. हवामहल अपनी अनोखी खिड़कियों और वास्तुकला के लिए मशहूर है, वहीं आमेर किला राजपूताना शौर्य और शाही जीवनशैली की झलक दिखाता है. ये दोनों स्थल जयपुर की पहचान और आकर्षण के बड़े केंद्र हैं.

जयपुर. देसी विदेशी पर्यटकों के लिए गुलाबी नगरी जयपुर पहली पसंद है. इस बार बारिश के बाद मौसम सुहावना होते ही पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में एक अप्रैल से 31 अगस्त 2025 तक 24.52 लाख पर्यटक शहर में पहुंचे है. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हवा महल और आमेर महल रहे. विरासत और स्थापत्य कला के अनूठे संगम के कारण इन स्थलों पर भीड़ उमड़ रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार पर्यटकों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हवा महल में सर्वाधिक पर्यटक: पर्यटकों के लिए हवा महल इस बार सबसे फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंट बना. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त 2025 तक यहां 6,33,381 पर्यटक पहुंचे. यह संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक रही. गुलाबी पत्थरों से निर्मित यह ऐतिहासिक स्मारक अपनी अनूठी खिड़कियों और स्थापत्य शैली के कारण विश्वभर के सैलानियों को आकर्षित करता है. जयपुर भ्रमण करने वाले हर दूसरे पर्यटक की सूची में हवा महल जरूर शामिल होता है.

आमेर महल दूसरे स्थान पर: जयपुर का शाही इतिहास दर्शाने वाला आमेर महल भी पर्यटकों को भी खूब पसंद आ रहा है. अप्रैल से अगस्त 2025 तक यहां कुल 6,28,381 पर्यटक पहुंचे. आमेर महल अपने भव्य दरबार हॉल, शीश महल और ऐतिहासिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है. विदेशी पर्यटक यहां हाथी सवारी और किले के भीतर की भव्यता देखने खासतौर पर आते हैं. यह स्मारक हवा महल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया स्थल बना और पर्यटन वृद्धि का बड़ा कारण साबित हुआ.

अन्य स्थलों पर भी भीड़: हवा महल और आमेर के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर भी अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचे. अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 4,12,969 लोग आए, जबकि जंतर-मंतर में 3,29,805 दर्शक पहुंचे. इसके अलावा नाहरगढ़ किला भी आकर्षण का केंद्र बना. यहां इस बार 1,71,705 पर्यटक आए. इसके अलावा जैविक उद्यान में 1,08,861, सिसोदिया रानी गार्डन में 92,963 और जयगढ़ किला में 1,42,147 पर्यटक पहुंचे.

अगस्त में दिखा खास उछाल: पर्यटन विभाग के अनुसार अगस्त 2025 में पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रही. अकेले इस महीने हवा महल में 1,33,589, आमेर महल में 1,28,709, अल्बर्ट हॉल में 87,934 और जंतर-मंतर में 74,208 पर्यटक पहुंचे. इसके अलावा नाहरगढ़ में 47,089, जैविक उद्यान में 36,051 और जयगढ़ किला में 56,935 पर्यटक आए. पर्यटन विभाग के अनुसार अगस्त माह ने रिकॉर्ड तोड़ संख्या दर्ज हुई है.

अक्टूबर से बढ़ेगा पर्यटन सीजन: पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर से जयपुर में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. मौसम खुशनुमा होने के साथ त्योहारी सीजन तथा विवाह समारोहों का दौर भी शुरू होगा. इससे विदेशी और देशी पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ेगी. इस साल 2024 की तुलना में अब तक अधिक वृद्धि दर्ज की गई है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खिड़कियों का अनोखा चमत्कार…पर्यटकों की पहली पसंद क्यों बना गुलाबी नगरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jaipur-best-tourist-spot-the-unique-miracle-of-windows-why-did-pink-city-become-first-choice-of-tourists-know-unique-reason-behind-it-local18-9588369.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version