Home Astrology anant chaturdashi par bhagwan vishnu ko kaise prasan kare। भगवान विष्णु को...

anant chaturdashi par bhagwan vishnu ko kaise prasan kare। भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के उपाय

0


Last Updated:

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जब व्यक्ति अपने मन, शरीर और विचारों को शुद्ध करता है. भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में संतुलन, शांति और समृद्धि बनी रहती …और पढ़ें

अनंत चतुर्दशी पर 7 उपाय अपनाकर पाएं विष्णु भगवान की विशेष कृपा, जीवन की उन्नतिभगवान विष्णु को प्रसन्न करने के उपाय
Anant Chaturdashi 2025: हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का दिन बहुत पवित्र माना जाता है. यह भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आता है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. खास बात यह है कि इसी दिन गणेश विसर्जन भी होता है, जिससे यह तिथि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. यह पर्व भक्ति और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है, जिसे सही विधि से मनाने पर इसके प्रभाव जीवन भर बना रहता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

पूजा की तैयारी
अनंत चतुर्दशी की पूजा सुबह जल्दी उठकर स्नान करके शुरू की जाती है. इसके बाद व्रत रखने का मन में निश्चय किया जाता है. पूजा के लिए एक साफ जगह पर मिट्टी या पीतल का कलश रखा जाता है. कलश में जल भरकर उस पर नारियल रखा जाता है. फिर पूजा स्थल को सजाया जाता है.

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं? दीपक की बची राख से बदल सकती है किस्मत, बस शुक्रवार को करें ये टोटका

अनंत सूत्र की विशेष भूमिका
इस दिन एक खास धागा जिसे “अनंत सूत्र” कहा जाता है, उसकी पूजा की जाती है. यह सूत्र हल्दी और केसर से रंगा हुआ होता है और इसमें 14 गांठें होती हैं. इन गांठों का मतलब है जीवन के 14 शुभ पहलू जिनकी रक्षा भगवान विष्णु करते हैं. इस सूत्र को पूजा के बाद पुरुष अपने दाहिने हाथ में और महिलाएं अपने बाएँ हाथ में बांधती हैं.

भगवान विष्णु की पूजा विधि
पूजा की शुरुआत भगवान विष्णु का ध्यान करने से होती है. कलश के पास कुश से बने अनंत देव की स्थापना की जाती है. फिर अनंत सूत्र को उनके पास रखा जाता है. इसके बाद भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते चढ़ाए जाते हैं और गन्ने के रस से बनी खीर का भोग लगाया जाता है.

पूजा करते समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप किया जाता है. इस मंत्र के उच्चारण से मन को शांति मिलती है और पूजा का प्रभाव बढ़ता है.

व्रत और दान का महत्व
अनंत चतुर्दशी के दिन नमक रहित फलाहार करना चाहिए. दिन भर सात्विक आहार और संयम का पालन करना आवश्यक होता है. पूजा के बाद जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और दैनिक उपयोग की चीजें दान करनी चाहिए. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

विशेष उपाय
इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना बहुत फलदायक माना जाता है. भगवान विष्णु के हजार नामों का जाप करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है. पूजा के समय घी का दीपक जलाना भी शुभ माना गया है. यदि संभव हो तो पूजा के बाद 14 जायफल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अनंत चतुर्दशी पर 7 उपाय अपनाकर पाएं विष्णु भगवान की विशेष कृपा, जीवन की उन्नति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-anant-chaturdashi-2025-par-bhagwan-vishnu-ko-is-tarah-kare-prasan-ws-ekl-9588445.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version