Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
Vijaya Ekadashi 2025 : फाल्गुन महीने की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जानते हैं. इस बार विजया एकादशी पर सिद्धि और शिववास योग बन रहे हैं. इसके अलावा पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का भी संयोग बनेगा. इन 3 …और पढ़ें
विजया एकादशी 2025
हाइलाइट्स
- विजया एकादशी पर 3 शुभ योग बन रहे हैं.
- मेष, सिंह, और मीन राशियों की किस्मत चमकेगी.
- भगवान विष्णु और लक्ष्मी की कृपा से मुरादें पूरी होंगी.
अयोध्या : हिंदू धर्म एकादशी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल के 12 महीने में 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है. प्रत्येक महीने दो एकादशी का व्रत होता है. एकादशी का व्रत श्रीहरि अर्थात भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी जी की भी विशेष कृपा भक्तों को मिलती है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार विजया एकादशी बेहद खास मानी जा रही है. क्योंकि इस दिन कई शुभ योग का निर्माण होगा. जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशि के जातको पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि आखिर विजया एकादशी से किन राशि के जातकों पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी मेहरबान होने वाले हैं.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 23 फरवरी को दोपहर 01.55 पर हो रहा है और तिथि का समापन अगले दिन यानी 24 फरवरी को दोपहर 01.44 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार विजया एकादशी 24 फरवरी को मनाई जाएगी. इस बार विजया एकादशी पर सिद्धि और शिववास योग बन रहे हैं. इसके अलावा पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का भी संयोग बनेगा. सिद्धि योग व्रत और पूजा के लिए बेहद अच्छा माना जा रहा है. इसके अलावा विजया एकादशी के दिन सुबह से लेकर रात्रि 10:45 तक शिववास योग बना रहेगा. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि पर देखने को मिलेगा. धार्मिक मान्यता है कि इन योग में विधिपूर्वक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मुरादें पूरी होंगी और प्रभु की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों की विजया एकादशी दिन बन रहे शुभ संयोग से किस्मत चमक सकती है. जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी, भगवान विष्णु की कृपा से व्यापार में वृद्धि होगी, सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी. आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति और रिश्ते में सुधार होगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. काम में सफलता मिलेगी. प्यार के रिश्ते में अच्छे बदलाव होंगे. अगर आप सिंगल है तो विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं.
मीन राशि : मीन राशि के जातक के लिए यह समय अच्छा साबित होगा. आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. शादीशुदा जीवन में परेशानियां खत्म होंगी. मीन राशि के जातकों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 17, 2025, 16:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vijaya-ekadashi-2025-good-time-will-start-for-these-3-zodiac-signs-from-vijaya-ekadashi-local18-9039386.html
