Home Food Famous paan shop of the city where you get special sweet paan,...

Famous paan shop of the city where you get special sweet paan, Sargujiha Sarai leaf is used, see what is special

0


Agency:Bharat.one Chhattisgarh

Last Updated:

सीतापुर के शर्मा पान दुकान, 40-45 साल पुरानी, अपने स्पेशल मीठे पान के लिए प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग यहां पान खाने आते हैं, जिसमें गुलकंद और विशेष मसाले होते हैं.

X

स्पेशल मीठा पान 

रमजान खान/अम्बिकापुर. 40-45 साल पुरानी शर्मा पान दुकान जो सीतापुर, सरगुजा में स्थित है, अब तक एक प्रसिद्ध स्थान बन गई है. इस दुकान का स्पेशल मीठा पान विशेष रूप से चर्चित है और आसपास के जिलों में इसकी भारी डिमांड है. पान का स्वाद ऐसा है कि लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं और पान खाकर इसके स्वाद के कायल हो जाते हैं. शर्मा पान दुकान न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक खास आकर्षण बन चुकी है.

शर्मा पान दुकान के बारे में बताया जाता है कि यहां मिलने वाला पान पूरे सरगुजा में कहीं और नहीं मिलता. यह पान विशेष रूप से मीठा होता है, जिसमें कई प्रकार के मसलों का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही, गुलकंद का स्वाद और भी बेहतर बनाता है. जब दुकानदार पान को मोड़कर ग्राहकों को देता है, तो सरगुजिहा सराई पत्ता का उपयोग किया जाता है, जो इस पान को और भी खास बनाता है. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से यहां खिंचे चले आते हैं, ताकि वे इस अनोखे पान का स्वाद ले सकें.

मीठा पान है काफी फेमस
आपने दुनिया भर में पान की कई वेराइटी खाई होगी, लेकिन शर्मा पान दुकान का स्पेशल मीठा पान बिल्कुल अलग है. इसमें मीठी सुपारी, गुलकंद, और रायगढ़ क्षेत्र से लाया हुआ मसाला इस्तेमाल होता है, जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है. जब हम शर्मा पान दुकान पहुंचे, तो वहां मीठा पान को लेकर लोगों का जमावड़ा लगा था. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यहां का स्पेशल मीठा पान बहुत पसंद किया जाता है, खासकर उसका स्वाद जो सराई पत्ते में लपेटकर दिया जाता है. उन्होंने कहा, “जब भी मैं यहां आता हूं, तो पान खाकर जाता हूं और दोस्तों के लिए भी ले जाता हूं.

अपने चॉइस से तैयार करा सकते है पान
पान दुकानदार का कहना है कि वह ग्राहकों की डिमांड के अनुसार पान बनाते हैं. यहां मीठा पान सबसे अधिक बनता है, लेकिन अगर डिमांड होती है तो जर्दा पान भी तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह दुकान 40-45 साल पुरानी है और उन्हें इसके चलते अच्छा खासा मुनाफा भी मिल जाता है. यहां का मीठा पान लोगों को बड़ी चाव से पसंद आता है यह दुकान अम्बिकापुर रायगढ़ रोड स्थित सीतापुर चौक में है, और रायगढ़ जाने वाले राहगीर यहां रुककर हमेशा पान का स्वाद लेते हैं और अपने दोस्तों के लिए भी लेकर जाते हैं. इस वजह से शर्मा पान शहर की फेमस पान दुकान बन चुकी है.

homelifestyle

लाजवाब है यहां का पान, 45 साल से लग रही है दुकान, जानें जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-paan-shop-of-sarguja-chhattisgarh-where-you-get-special-sweet-paan-know-location-and-price-local18-9038523.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version