Home Astrology Aries Annual Horoscope 2025: कैसा रहेगा मेष राशिवालों का नया साल? जानें...

Aries Annual Horoscope 2025: कैसा रहेगा मेष राशिवालों का नया साल? जानें करियर, लव और सेहत का हाल, करें ये उपाय

0



Aries Annual Horoscope 2025 : नया साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि नया साल उसके लिए खुशियों व उत्साह से भरा हो. राशिचक्र की पहली राशि मेष है. मेष राशि वालों के लिए नया साल 2025 आर्थिक, करियर, लव लाइफ और सेहत कैसी रहेगी? हम राशिफल के इस अंक में आपको बताने जा रहे हैं करियर, लव, स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चों पर कैसी रह सकती हैं मेष राशि वालों की साल 2025, आइये जानते हैं .

स्वास्थ्य : वर्ष 2025 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपके साथ लगी रहेगी, आपके साथ-साथ परिवार में किसी प्रिय व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. जिस कारण आर्थिक तौर व मानसिक तौर से आप काफी परेशान रहेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, हेल्थ को ठीक रखने के लिए व्यायाम एवं योगा आदि करें. इससे आपको स्वास्थ्य में लाभ देखने को मिलेगा.रक्त से संबंधित परेशानियां एवं चोट एक्सीडेंट आदि से सावधान रहना होगा. बाहन सावधानी से चलाएं.

आर्थिक : इस साल मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्योंकि शनि, शुक्र और गुरु की स्थिति गोचर कुंडली में अच्छी है. वहीं इस साल पैसों की बचत भी होगी. वहीं जनवरी में आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं इसके अच्छे योग बन रहे हैं.

करियर : मेष राशि के छात्रों के लिए साल 2025 काफी शुभ साबित हो सकता है. जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें कामयाबी मिल सकती है. मार्च में शनि की साढ़ेसाती होने से थोड़ी लापरवाही बरत सकते हैं जिसकी बजह से ही दिमाग़ भ्रमित हो सकता है.

लव : मेष राशि वालों के लिए 2025 में लव लाइफ बेहतर रहेगी, प्रेम से जुड़े मामलों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है, कुछ जातकों का प्रेम विवाह भी होने की संभावना है. कुल मिलाकर प्रेम के मामले में मेष राशि की स्थिति अच्छी रहने वाली है. अति उत्साह एवं भाषा की मर्यादा का पालन करें.

राशि स्वामी : मंगल
राशि नामाक्षर : चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ
आराध्य :  श्री हनुमान जी
भाग्यशाली रंग : लाल
राशि अनुकूल वार :  मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार

मेष राशि के लिए उपाय : मेष राशि के लोगों को इस साल में गुरु, शनि और राहु के प्रतिकूल प्रभाव को कम करके स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पूरे साल इन उपायों को करना चाहिए.

  1. मेष राशि के जातकों को 2025 में उपाय के तौर पर शनि स्तोत्र का पाठ नियमित करना चाहिए.
  2. सातमुखी रुद्राक्ष को धारण करना 2025 में मेष राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा.
  3. अपने बजन के बराबर अनाज से तुला दान एवं छाया दान करें .


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-mesh-yearly-horoscope-2025-predictions-new-year-aries-varshik-rashifal-in-hindi-know-love-family-health-career-finance-and-remedies-8904139.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version