Home Travel चतरा में छिपा है प्रकृति का खूबसूरत नजारा, डूमर सुमर झरना मोह...

चतरा में छिपा है प्रकृति का खूबसूरत नजारा, डूमर सुमर झरना मोह लेगा मन, नए साल में बनाएं घूमने का प्लान

0



चतरा: झारखंड का चतरा जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत झरनों के लिए जाना जाता है. यहाँ एक से बढ़कर एक झरने हैं, जो सर्दियों के मौसम में पूरी तरह से गुलजार हो जाते हैं. इनमें से एक प्रमुख और खूबसूरत झरना है डूमर सुमर झरना, जो चतरा जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हालांकि, यह झरना घने जंगलों में स्थित होने के कारण पहुंचने में थोड़ी कठिनाई होती है, लेकिन एडवेंचर और ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए यह स्थान एक बेहतरीन अनुभव साबित हो सकता है.

नक्सलियों का गढ़ रहा डूमर सुमर झरना
कुछ साल पहले तक डूमर सुमर झरना नक्सलियों का मुख्य ठिकाना था. जंगलों के बीच स्थित यह झरना नक्सलियों का गढ़ बन चुका था, जहां वे अक्सर कैंप लगाते थे. हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है और यह स्थान पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है.

पहुंचने का रास्ता और चुनौती
डूमर सुमर झरने तक पहुंचने का रास्ता काफी चुनौतीपूर्ण है. चतरा जिले के मुख्यालय से वाहन द्वारा 10 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद 2 किलोमीटर का सफर घने जंगलों में पगडंडियों पर किया जाता है. रास्ता बेहद खराब और खतरनाक है, जिससे यात्रा करने वालों को सतर्क रहना पड़ता है. यहाँ तक पहुंचने से पहले पर्यटकों को 300 मीटर की खड़ी चढ़ाई को भी पार करना होता है, जहां पत्थरों पर फिसलने का खतरा रहता है.

प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षण
डूमर सुमर झरना प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. इसके आसपास के घने जंगल और शांति से वातावरण पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं. यहां तक पहुंचने में जो भी कठिनाइयां होती हैं, वे इस झरने की अद्वितीय सुंदरता को देखने के बाद बिल्कुल हल्की महसूस होती हैं.

पर्यटकों का अनुभव
पर्यटक रवि पटेल बताते हैं कि डूमर सुमर झरना झारखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहाँ तक पहुंचना मुश्किल जरूर है, लेकिन एडवेंचर और ट्रैकिंग के शौकीन लोग इस जगह का जरूर दौरा करते हैं. सर्दियों में यह झरना और भी आकर्षक लगता है, और यहां एक बार जरूर आना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-must-visit-place-for-new-year-2025-with-family-chatra-beautiful-waterfall-local18-8922211.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version