Home Astrology Astro Tips: कहीं आप भी तो पक्षियों को छत पर दाना नहीं...

Astro Tips: कहीं आप भी तो पक्षियों को छत पर दाना नहीं डालते हैं, पुण्य की जगह उठाना पड़ सकता है नुकसान!

0


Last Updated:

Astro Tips for feeding Birds: बहुत से लोग समझते हैं कि छत पर दाना डालना एक पुण्य का काम है, लेकिन ज्योतिष के नजरिए से यह हमेशा सही नहीं होता. छत को राहु का स्थान माना गया है और पक्षियों को बुध ग्रह से जोड़ा जा…और पढ़ें

कहीं आप भी तो पक्षियों को छत पर दाना नहीं डालते हैं, उठाना पड़ सकता है नुकसान!

पक्षियों को दाना डालते समय इन बातों का ध्यान रखें

हाइलाइट्स

  • छत पर पक्षियों को दाना डालना राहु-बुध की युति बनाता है.
  • राहु-बुध की युति से मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान हो सकता है.
  • सार्वजनिक जगहों पर पक्षियों को दाना डालना उचित रहेगा.

Astro Tips: क्या आप भी रोज़ छत पर पक्षियों को दाना डालते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. बहुत से लोग पक्षियों को दाना डालते हैं- ये एक पुण्य कर्म है, इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन अगर यह पुण्य भी गलत तरीके से किया जाए तो यह पाप में बदल सकता है. लाल किताब के अनुसार, छत पर दाना डालने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. इससे राहु और बुध जैसे ग्रहों का अशुभ असर शुरू हो सकता है. जिससे घर में बीमारिया, धन की कमी और मानसिक तनाव आ सकता है. आइए ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र शास्त्री से जानते हैं कि पक्षियों को दाना कहां और कैसे डालना सही होता है.

बनती है राहु और बुध की युति
छत को राहु का स्थान माना गया है और पक्षियों को बुध ग्रह से जोड़ा जाता है. जब आप छत पर दाना डालते हैं, तो राहु और बुध की युति बनती है, जो अगर कुंडली में पहले से अशुभ हो तो बड़े नुक़सान दे सकती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना घटने लगती है आमदनी, बन सकता है आर्थिक तंगी का कारण !

जानिए कैसे होता है नुक़सान
पक्षी दाना खाते हैं और वहीं गंदगी भी कर जाते हैं. यह गंदगी राहु को और अधिक अशुभ कर देती है. राहु और बुध मिलकर मानसिक तनाव, बीमारियां, आर्थिक नुकसान और दिमागी उलझनें पैदा कर सकते हैं. छत पर गंदगी, कबाड़, या जंग लगे सामान रखना भी शनि और राहु को बिगाड़ता है. ऐसे में एक साधारण सा दिखने वाला पुण्य कर्म, जीवन में कई परेशानी पैदा कर सकता है.

दाना कहां डालना सही रहेगा?
अगर आप बाहर निकल सकते हैं, तो सार्वजनिक जगहों पर दाना डालना उचित रहेगा. जहां पहले से लोग दाना डालते हैं और पक्षी सुरक्षित होते हैं. उदाहरण के तौर पर पार्क, मंदिर परिसर, या कॉलोनी के खुले स्थान. ऐसी जगहों पर पक्षी आराम से दाना खा सकते हैं और उन्हें किसी वाहन, शिकारी पक्षी का डर भी नहीं होता. कभी भी ऐसे स्थान पर पक्षियों का दाना न डालें जहां उनके घायल होने का खतरा हो.

ये भी पढ़ें- कुंडली के ग्रह बताते हैं किस उम्र में होगा भाग्योदय और कब चमकेगी किस्मत, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

फ्लैट में रहते हैं तो क्या करें?
अगर आप फ्लैट में रहते हैं या बाहर नहीं जा सकते तो एक साधारण तरीका अपनाएं. खिड़की से बाहर एक मोटी लकड़ी लगाएं और उस पर दो छोटे बर्तन टांग दें. एक में पानी और दूसरे में दाना रखें. इससे पक्षी आपके घर के अंदर या छत पर गंदगी नहीं करेंगे और आपको इसका पुण्य फल भी मिलेगा.

homeastro

कहीं आप भी तो पक्षियों को छत पर दाना नहीं डालते हैं, उठाना पड़ सकता है नुकसान!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-feeding-birds-on-roof-may-cause-negative-effects-of-rahu-and-mercury-kya-pakshiyon-ko-chhat-par-dana-dal-sakte-hai-9153698.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version