Last Updated:
Mole Or Spot On Heart Line: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में तिल के निशान का शुभ और अशुभ प्रभाव हो सकता है. हाथ में एक खास जगह पर तिल या धब्बे का निशान हो तो व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए. यह निशान हार्ट अटैक के खतरे को दिखाता है.
Mole Or Spot On Heart Line: सामुद्रिक शास्त्र में तिल का निशान कई जगहों पर शुभ माना जाता है. लेकिन हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार तिल का निशान आपके हाथ में कहीं पर होता है तो उसके शुभ और अशुभ प्रभाव हो सकते हैं. सुरेश (काल्पनिक नाम) के दाहिने हाथ में हृदय रेखा पर एक काला तिल था, वहीं महेश (काल्पनिक नाम) के हाथ में भी हृदय रेखा पर धब्बे का निशान था. दोनों ही इसे लेकर असमंजस की स्थिति में थे, उनको पता ही नहीं कि यह निशान उनके लिए शुभ है या अशुभ है. सुरेश काले तिल को शुभ मान रहा था, जबकि महेश को लगता था कि इससे वह करियर में आगे नहीं बढ़ पा रहा है. एक दिन दोनों ने एक हस्तरेखा विशेषज्ञ की मदद ली तो उनको चौंकाने वाली बात पता चली.
हृदय रेखा पर काला तिल या धब्बे का निशान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन भी लोगों के हाथ में हृदय रेखा पर तिल या धब्बा होता है, यह अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों को अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है. इनको समय-समय पर अपनी सेहत की जांच कराते रहनी चाहिए.
यदि काला तिल या धब्बे का निशान हृदय रेखा पर है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति को हार्ट अटैक हो सकता है या फिर हार्ट से जुड़ी समस्याएं उसे परेशान कर सकती हैं. आप किसी बीमरी की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में उन लोगों को मसाला, तेल, गरिष्ठ भोजन आदि से दूरी बना लेनी चाहिए और नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए.
यदि आपके हाथ में भी हृदय रेखा पर तिल या धब्बे हैं तो यह जानकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपको अपनी दिनचर्या में सुधार करने की आवश्यकता है. हृदय रेखा से उम्र की भी गणना की जाती है. वह तिल या धब्बा आपके हाथ में हृदय रेखा पर कहां स्थित है, उस स्थान पर उम्र की गणना करके बताया जा सकता है कि उम्र के किस पड़ाव पर आपको सावधान रहने की जरूरत है. इसके लिए आप किसी योग्य हस्तरेखा विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
