Last Updated:
Famous Sweet Shop Chhapra Bihar: अगर आप मिठाई खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको छपरा की ऐसी मिठाई की दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मात्र 5 रुपये में शुद्ध स्पंज रसगुल्ला मिल जाएगा. यह खाने में इतना टे…और पढ़ें
इतना सस्ता पूरे जिले में नहीं मिलता है शुद्ध स्पंज
हाइलाइट्स
- छपरा में 5 रुपये में शुद्ध स्पंज रसगुल्ला मिलता है
- वीरेंद्र चौहान की 50 साल पुरानी दुकान पर मिठाई मिलती है
- दूर-दूर से लोग स्पंज रसगुल्ला और पीरूकिया खाने आते हैं
छपरा:- अगर आप मिठाई खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की मिठाई एक बार आपने चख ली तो आप भूल नहीं पाएंगे. दरअसल छपरा के ग्रामीण इलाके में मिठाई की वैसे तो कई दुकान हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर ग्रामीण क्षेत्र से दूध मंगाकर काफी शुद्ध तरीके से मिठाई तैयार की जाती है. यहां मिठाई खाने वाले लोगों की लाइन लगी रहती है, तो चलिए जानते हैं इस दुकान के बारे में और कितना है मिठाई का रेट
50 साल पुरानी है दुकान
आपको बता दें, यह दुकान है जिले के रिविलगंज बाजार स्थित हाई स्कूल चौक के पास वीरेंद्र चौहान की, जो 50 वर्ष से भी अधिक पुरानी दुकान है. इस दुकान पर आज तीसरी पीढ़ी बैठ रही है. यहां स्पंज रसगुल्ला आपको मात्र 5 रुपये में मिल जाएगा. दुकानदार का दावा है, कि इससे शुद्ध स्पंज रसगुल्ला आपको कहीं और नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं यहां खोवा का पीरूकिया आपको मात्र 3 में रुपये में मिल जाएगा. वहीं, इन सबके अलावा दुकानदार समोसा सहित कई आइटम भी बनाते हैं. इनकी मिठाई का स्वाद तो लाजवाब है.
दूर-दूर से लोग आते हैं स्पंज खाने
Bharat.one से दुकानदार सोनू कुमार ने कहा, कि 50 वर्ष से भी अधिक पुरानी हमारी दुकान है. पहले हमारे पूर्वज इस दुकान को संभाला करते थे. अब हम लोग संभाल रहे हैं. उन्होंने आगे, बताया कि हमारे यहां पर मिठाई प्रतिदिन बनती है और खत्म हो जाती है. हमारे यहां दूर- दूर से लोग स्पंज और पीरूकिया जैसी मिठाई खाने के लिए आते हैं. हम शुद्धता के साथ-साथ साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखते हैं. आगे दुकानदार ने बताया, कि इतना सस्ता 5 रुपये प्रति पीस स्पंज आपको पूरे जिले में नहीं मिलेगा, जो हमारे यहां शुद्ध दूध से तैयार किया जाता है. इसके अलावा खोवा का पीरूकिया आपको 3 रुपये प्रति पीस कहीं पर नहीं मिलेगा. आगे दुकानदार ने कहा, यही विशेषता है कि हमारे यहां गरीब और पैसे वाले लोग भी मिठाई खाना पसंद करते हैं और हम लोग पूरी शुद्धता की गारंटी के साथ मिठाई लोगों को खिलाने का काम करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rasgulla-from-virendra-chauhans-shop-in-riwilganj-market-is-very-tasty-its-price-is-only-5-rupees-per-piece-local18-9154040.html
