Home Astrology baby evil eye remedies। बच्चों की नजर उतारने के घरेलू टोटके

baby evil eye remedies। बच्चों की नजर उतारने के घरेलू टोटके

0


Home Remedies For Nazar: हर मां-बाप के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है उनका बच्चा उसकी मुस्कान, उसकी हर छोटी हरकत, लेकिन जब वही बच्चा अचानक चिड़चिड़ा हो जाए, दूध पीना छोड़ दे, या बार-बार रोने लगे, तो दिल परेशान हो जाता है. ऐसे में बहुत से लोग कहते हैं, “बच्चे को नजर लग गई है.” दरअसल, छोटे बच्चे बहुत कोमल होते हैं, उन पर नजर का असर जल्दी पड़ता है चाहे वो किसी बाहर वाले की हो या घर के अपने ही लोगों की. मां-पापा, दादी, नानी, भाई-बहन सबकी नज़र प्यार में भी उतर जाती है, जिसे “मीठी नजर” कहा जाता है, लेकिन अगर नजर गहरी या बुरी हो तो बच्चा बेचैन हो जाता है. ऐसे में कुछ आसान पारंपरिक टोटके और घरेलू उपाय हैं जो सालों से लोग करते आ रहे हैं और आज भी बेहद असरदार माने जाते हैं, ये उपाय न तो कठिन हैं, न महंगे. सिर्फ थोड़ा सा विश्वास और सही तरीका अपनाना ज़रूरी है. तो चलिए जानते हैं 7 भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसे आसान टोटके, जिनसे बच्चों की नजर तुरंत उतर जाती है और उनका मन-मिजाज फिर से खुशहाल हो जाता है.

1. फूल और पानी से नजर उतारना
घर के पूजा स्थल से एक पात्र में थोड़ा सा शुद्ध पानी लें और उसमें एक ताज़ा फूल रख दें चाहे गेंदा, गुलाब या कोई भी पूजा वाला फूल. फिर बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार पानी और फूल को घुमाकर नजर उतारें. उसके बाद ये पानी किसी पौधे या गमले में डाल दें. इससे मीठी नजर का असर खत्म होता है.

2. शक्कर से नजर उतारना
अगर आपको लगता है कि बच्चे को अपनों की मीठी नजर लगी है, तो दोनों हथेलियों में थोड़ी सी शक्कर लें और बच्चे के ऊपर से 7 या 11 बार घुमाकर बाहर फेंक दें. शक्कर में मिठास होती है और वो मीठी नजर को अपने साथ लेकर चली जाती है.

3. दूध और शक्कर का उपाय
अगर बच्चा मां के दूध पर है या दूध पीता है, तो थोड़े दूध में शक्कर डालकर बच्चे के ऊपर से 7 बार उतारें और फिर वो दूध शिव मंदिर में जाकर अर्पित कर दें. इससे परिवार की नजर से बच्चे को राहत मिलती है.

4. झाड़ू से नजर हटाना
हर शनिवार को झाड़ू से बच्चे के ऊपर एंटी-क्लॉकवाइज़ दिशा में 7 बार घुमाएं और फिर घर के मुख्य द्वार पर जाकर झाड़ू को तीन बार झाड़ दें. इससे घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा और बुरी दृष्टि दोनों दूर होती हैं.

Generated image

5. बच्चे की चप्पल से नजर उतारना
अगर बच्चा अब चलने लगा है और उसकी छोटी चप्पल या जूते हैं, तो उसकी बायीं चप्पल (लेफ्ट फुट वाली) से एंटी-क्लॉकवाइज़ दिशा में 7 बार नजर उतारें. फिर घर के दरवाजे पर जाकर उस चप्पल को तीन बार झाड़ दें. यह पुराना मगर बहुत असरदार तरीका है.

6. फिटकरी का पारंपरिक उपाय
थोड़ी सी फिटकरी लें और बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार उतारें. फिर उस फिटकरी को आग में जला दें. जैसे ही वो जलती है, उसमें से जो धुआं उठता है, वो नजर का असर खत्म कर देता है. फिटकरी को नजर और बुरी ऊर्जा सोखने के लिए जाना जाता है.

7. हनुमान जी के सिंदूर का टीका
शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी के कंधे वाले सिंदूर का थोड़ा सा भाग लेकर बच्चे के माथे पर टीका लगाएं. इससे बुरी नजर, भय और नकारात्मक प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है. यह सबसे प्रभावशाली उपायों में से एक है.

मांओं के अनुभव से जुड़ी सीख
बहुत सी मांएं बताती हैं कि जब उन्होंने ये उपाय किए, तो बच्चा शांत हो गया, फिर से दूध पीने लगा और उसका मूड भी सामान्य हुआ. कई बार नजर इतनी गहरी होती है कि बच्चे की नींद भी खराब हो जाती है. ऐसे में ये पारंपरिक टोटके सच में राहत देते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-remove-nazar-from-baby-home-remedies-how-to-evil-eye-ws-ekl-9830164.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version