Agency:Bharat.one Madhya Pradesh
Last Updated:
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन राशि अनुसार दान करने से सोई हुई किस्मत का ताला खुल सकता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, हर राशि के लिए अलग दान विधियां हैं, जो जीवन में समृद्धि और सफलता ला…और पढ़ें
बसंत पंचमी राशि अनुसार दान
हाइलाइट्स
- बसंत पंचमी पर राशि अनुसार दान करें।
- मेष राशि को लाल वस्त्र और तांबे का दान शुभ।
- वृषभ राशि को सफेद अनाज और मिठाई का दान करें।
उज्जैन. हिंदू धर्म में हर तिथि और हर वार का अपना अलग धार्मिक महत्व है. माघ महीने का भी विशेष महत्व है. अभी माघ महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में कई बड़े पर्व और त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनमें से एक है बसंत पंचम. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है. माता सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है. कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती प्रकट हुई थीं. हर साल बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन कई लोग व्रत रखकर और पूजा करके माता की आराधना करते हैं, लेकिन अगर इस दिन राशि अनुसार दान किया जाए. तो साल भर सरस्वती माता की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. आईए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं. किस राशि वालो को कौनसा दान शुभ है.
मेष राशि – इस राशि के जातक को बसंत पंचमी के दिन लाल चीजों का दान करना चाहिए. क्योंकि इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. आप इस दिन जरूरतमंदों को लाल वस्त्र, गुड़ और लाल धातु जैसे तांबे के बर्तन का दान करना शुभ माना गया है.
वृषभ राशि – इस राशि वालो को बसंत पंचमी के दिन सफ़ेद चीजों का दान करें जैसे सफेद अनाज, मिठाई या फिर कपड़ों का दान किसी जरूरतमंद को करना चाहिए.
मिथुन राशि – इस राशि के जातक को बसंत पंचमी के दिन हरे वस्त्र, हरी सब्जियां, हरे अनाज जैसे मूंग दाल का दान करने की सलाह दी जाती है.
कर्क राशि – इस राशि के लोगों के लिए सफेद वस्त्र, चांदी और खीर का दान करने की सलाह दी जाती है. इससे आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और मानसिक शांति मिलती है.
सिंह राशि – इस राशि के जातकों को बसंत पंचमी इस दिन गुलाबी रंग की चीजों का दान करना चाहिए, जैसे गुलाब का फूल या गुलाबी कपड़े. यह दान उनके रिश्तों में मधुरता और खुशी लाता है.
कन्या राशि – इस राशि के जातकों को बसंत पंचमी इस दिन गेहूं और फल का दान करना चाहिए. यह दान उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाता है.
तुला राशि – इस राशि वालों को बसंत पंचमी के दिन शहद और चाँदी का दान करना चाहिए. यह दान उनके जीवन में सौभाग्य और सफलता लाता है.
वृश्चिक राशि – इस राशि के जातकों को इस दिन नारियल और काली वस्त्र का दान करना चाहिए. यह दान उनके जीवन में बाधाओं को दूर करता है.
धनु राशि – इस राशि के जातको को बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र, हल्दी और केले का दान करने की सलाह दी होती है.
मकर राशि – इस राशि वाले जातको को बसंत पंचमी के दिन पुस्तक का दान गरीबो को करना चाहिए.
कुंभ राशि – इस राशि वाले जातक को बसंत पंचमी के दिन कला से जुडी हुईं चीजों का दान गरीबो को करना चाहिए.
मीन राशि – इस राशि वाले जातक को बसंत पंचमी के दिन पीला चावल, केसर और गाय घी का दान करना चाहिए. इस उपाय से उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है और समृद्धि के द्वार खुलते हैं.
Ujjain,Madhya Pradesh
February 02, 2025, 11:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-basant-panchami-2025-date-what-things-should-be-donated-according-to-your-zodiac-sign-know-rashi-anusar-kya-dan-karen-local18-9002667.html