Home Astrology Birth Date 22 Numerology: अगर आपका जन्म किसी माह की 22 तारीख...

Birth Date 22 Numerology: अगर आपका जन्म किसी माह की 22 तारीख को हुआ है तो कैसा होगा आपका जीवन, जानें पूर्ण विवरण

0



Birth Date 22 Numerology : जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 22 तारीख को हुआ है उनका मुलांक 4 होता है. 4 मूलांक राहु ग्रह का नंबर है जिसका मतलब है कि आपके जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे. आप आज दुखी हैं तो कल बहुत सुखी भी होंगे. ऐसे लोगों को एकाएक सफलता अथवा असफलता भी मिलती है. स्वतन्त्र विचार वाले ये लोग हमेशा अलग नज़रिये से दुनिया को देखते हैं. अगर कोई बात आपके लिए मुश्किल है तो वो उसके सभी पहलूओं को झट से समझ जाएंगे. इनकी नई सोच होती है इसलिए समाज के बनाए किसी भी ऐसी बातों को ये नहीं मानते जिनका मतलब इन्हें समझ नहीं आता. ये जीवन को नए तरीके से जीना पसंद करते हैं.

कैसा होता है स्वभाव : 22 तारीख को जन्मे लोग रिस्क लेने में हमेशा आगे रहते हैं. 22 तारीख को जन्में लोगों की खासियत की बात करें तो ये घर में भी बन संवर कर बैठना पसंद करते हैं. यही वजह है ये जहां भी चले जाएं लोग सिर्फ इन्हें ही नोटिस करते हैं. स्वभाव की बात करें तो आप इन्हें कभी सही से समझ नहीं सकते, क्योंकि इनका स्वभाव परिवर्तशील होता है. ये जहां भी होते हैं वहां इनकी बहुत इज्जत होती है. ये कहने पर नहीं बल्कि करने पर यकीन रखते हैं. इन्हें जो भी काम समझ आ जाए ये उसमें सफलता पाने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं.

Generation Beta Baby: ⁠मिजोरम में हुआ भारत के पहले जेन बीटा बच्चे का जन्म, जानें कैसा हो सकता व्यक्तित्व और करियर

करियर : 22 तारीख को जन्मे लोगों को कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती. हालांकि ये जो चाहे वो पा लेते हैं लेकिन उसके लिए इन्हें संघर्ष करना पड़ता है. इन्हें जीवन में अचानक प्रगति के कई मौके भी मिलते हैं. ये चाहें तो राजनीति में अच्छा कर सकते हैं. संघर्ष के बल पर आगे बढ़ने वाले ये लोग मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते. इनके लिए बिज़नेस करना मुश्किल है लेकिन अगर इन्होने ठान लिया तो ये इसमें गजब के नतीजे भी देख सकते हैं.22 तारीख को जन्मे लोगों को पत्रकारिता, इंजीनियरिंग, शिक्षा, सेल्समैन, ट्रांसपोर्ट, कंप्‍यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्योतिष और मार्केटिंग के क्षेत्र अपना करियर बनाने से कामयाबी मिलेगी.

कैसे जीवनसाथी होते हैं : 22 तारीख को जन्मे लोग काफी सेंसिटिव होते हैं लेकिन प्यार के मामले में ये अपना दिल और दिमाग दोनों इस्तेमाल करते हैं. ये ज्यादातर लव मैरिज ही करते हैं और अपने पार्टनर के लिए काफी ईमानदार होते हैं. इन्हे अपने जीवनसाथी से प्यार की बहुत उम्मीद होती है लेकिन ये कभी इस बात को खुलकर उन्हें नहीं बता पाते.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-birthday-date-22-numerology-if-you-born-on-any-month-of-22nd-then-how-will-your-life-know-details-here-8943879.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version