Home Dharma Hanuman Temple : जमशेदपुर का मंदिर या परिवार? भगवान को शॉल और...

Hanuman Temple : जमशेदपुर का मंदिर या परिवार? भगवान को शॉल और टोपी पहनाने की परंपरा अद्भुत है!

0



जमशेदपुर. जमशेदपुर के साकची स्थित पाइप रोड के पास जेल चौक पर स्थित श्री श्री आशीर्वाद हनुमान मंदिर एक अनोखा धार्मिक स्थल है, जो अपनी विशेष परंपराओं और भक्तों के समर्पण के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक परिवार जैसा है.

इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जैसे ही सर्दी का मौसम दस्तक देता है, यहां भगवान की मूर्तियों को श्रद्धालुओं द्वारा स्वेटर, शॉल, कंबल और टोपी पहनाई जाती है. मां दुर्गा, भगवान शिव, माता पार्वती, शीतला माता, शिवलिंग, राम परिवार, बाल गोपाल और बजरंगबली की मूर्तियों को विशेष देखभाल के साथ सर्दी से बचाने का प्रयास किया जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यदि हमें ठंड लगती है, तो भगवान को भी ठंड लग सकती है. यह प्रेम और समर्पण का अनोखा उदाहरण है, जो अन्य मंदिरों में कम ही देखने को मिलता है.

नहीं लिया जाता है दान
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दशरथ ओझा बताते हैं कि यहां किसी भी प्रकार का चंदा या दान स्वीकार नहीं किया जाता. मंदिर की सभी आवश्यकताएं श्रद्धालुओं के व्यक्तिगत सहयोग और सेवा से पूरी होती हैं. भक्त स्वयं अपनी श्रद्धा के अनुसार वस्त्र, कंबल, शॉल और अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं. यह मंदिर इस आत्मीयता और पारिवारिक भावना के कारण विशेष पहचान रखता है.

सर्दियों में मंदिर का अद्भुत नजारा
सर्दियों के मौसम में इस मंदिर का नजारा अद्भुत होता है. भगवान की मूर्तियां शॉल, कंबल और स्वेटर में लिपटी हुई दिखाई देती हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो वे सचमुच भक्तों के परिवार का हिस्सा हों. यहां आने वाले श्रद्धालु न केवल पूजा-अर्चना करते हैं, बल्कि इस अनोखी परंपरा का हिस्सा बनकर भगवान के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते हैं.

मंदिर से भक्तों का है पारिवारिक जुड़ाव
इस मंदिर की प्रसिद्धि अब जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाकों तक फैल चुकी है. दूर-दूर से श्रद्धालु इस विशेष मंदिर के दर्शन करने और अपनी श्रद्धा अर्पित करने आते हैं. श्री श्री आशीर्वाद हनुमान मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भक्तों के लिए भगवान के प्रति प्रेम और पारिवारिक जुड़ाव का प्रतीक बन चुका है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version