Last Updated:
लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या कुबेर देव की मूर्ति को घर में रख सकते हैं या नहीं. दरअसल कुबेर कोई देवता नहीं हैं बल्कि यक्षराज हैं, ऐसे में क्या कुबेर देव की मूर्ति को घर में रखना शुभ माना जाता है. आइए इस आर्टिक के माध्यम से जानते हैं इसका सही जवाब…
शास्त्रों में कुबेरदेव को धन, भंडार और उत्तर दिशा के अधिपति के रूप में वर्णित किया गया है. लेकिन क्या कुबेर की मूर्ति को घर में रख सकते हैं या नहीं, अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुबेर की मूर्ति को घर में रखना तभी शुभ फलदायक होता है जब दिशा, शुद्धता और उद्देश्य ठीक हों. अगर इन चीजों का सही तरीके से ध्यान ना रखा जाए तो इस मूर्ति के फायदे कम और नुकसान ज्यादा दिखने लग जाते हैं. इसलिए अगर आप घर में कुबेर की मूर्ति रखना चाहते हैं तो बिल्कुल रख सकते हैं लेकिन इस मूर्ति से संबंधित सभी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
घर में कुबेर की मूर्ति कहां रखें, यह बहुत महत्वपूर्ण होता है. कुबेर देव की मूर्ति को घर के मेन गेट के पास, मेन गेट पर रखना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे घर में प्रवेश करने वाले और बाहर निकलते समय सभी को मूर्ति दिखाई देगी. अगर आप इसे इस तरह रखेंगे, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. मूर्ति को किसी दृश्यमान स्थान पर रखना चाहिए और उसे किसी टेंट या अंधेरी जगह पर नहीं रखना चाहिए. कुबेर देव की मूर्ति को जमीन पर रखना गलत माना जाता है.
इस दिशा में रखें कुबेर देव
कुबेर देव की मूर्ति को घर या पूजा स्थान की उत्तर दिशा में रखें, उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है. उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए (अर्थात वे दक्षिण की ओर देखकर बैठे हों). इससे धन का प्रवाह उत्तर से दक्षिण (अर्थात् घर के भीतर) माना जाता है. उत्तर दिशा में शुभ ग्रह (जैसे बुध या बृहस्पति) से धन वृद्धि होती है. मूर्ति को लक्ष्मी-गणेश के साथ नहीं, बल्कि थोड़ा पृथक रखें, क्योंकि कुबेर राजकोषाध्यक्ष हैं. वह देवता नहीं बल्कि यक्षराज हैं.
इन जगहों पर ना रखें मूर्ति
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, कुबेर देव की मूर्ति को टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसी चीजों पर सजावट के तौर पर रखना सही नहीं माना जाता. बहुत से लोग कुबेर देव की मूर्ति को सजावट के तौर पर रख देते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. साथ ही जहां मूर्ति रख रहे हों, वहां भूलकर भी जूते-चप्पल या गंदी चीजें नहीं रखने चाहिए. ऐसी जगहों पर रखने से इसकी शक्ति कम हो जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए कुबेर देव मूर्ति के लिए चुने गए स्थान, उसकी ऊंचाई, दिशा, आसपास की स्वच्छता और उसे देखने में आसानी का ध्यान रखना चाहिए.
पूजा से बढ़ता है सुख-सौभाग्य
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुस्कुराते हुए बुद्ध के साथ भगवान कुबेर की मूर्ति परिवार में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा लाती है. इसे प्रतिदिन देखने और पूजा करने से घर में सुख-सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है. मूर्ति को थोड़ी साफ-सुथरी बहुउद्देशीय जगह पर रखना और उसके चारों ओर फूल या दीपक रखना अच्छा रहता है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/can-we-keep-kuber-idol-at-home-or-not-know-is-it-auspicious-or-inauspicious-ws-kln-9761318.html