Home Astrology Chaitra Amavasya 2025: पितरों के लिए खास है चैत्र माह की अमावस्या,...

Chaitra Amavasya 2025: पितरों के लिए खास है चैत्र माह की अमावस्या, लेकिन इस दिशा में फोटो लगाकर न करें पूजा, वरना…

0


Last Updated:

Chaitra Amavasya For Pitru Puja: चैत्र महीने की अमावस्या पितरों की पूजा के लिए खास मानी जाती है. इसलिए ज्यादातर लोग इस दिन अपने घरों में मृत पूर्वजों की याद में उनकी तस्वीर लगाते हैं और पूजा करते हैं. परंतु दिश…और पढ़ें

पितरों के लिए खास है चैत्र माह की अमावस्या, इस दिशा में फोटो लगाकर न करें पूजा

चैत्र अमावस्या पर पितरों की पूजा करते समय इस दिशा में न रखें फोटो.

हाइलाइट्स

  • चैत्र अमावस्या 29 मार्च 2025 को है.
  • पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाएं.
  • ड्राइंग रूम या बेडरूम में पितरों की तस्वीर न लगाएं.

Chaitra Amavasya 2025 For Pitru Puja: पितृ पक्ष की तरह ही चैत्र महीने की अमावस्या भी पितरों की पूजा के लिए खास मानी जाती है. इस साल चैत्र अमावस्या 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को है. इस दौरान बहुत से लोग अपने घरों में मृत पूर्वजों की याद में उनकी तस्वीर लगाते हैं और पूजा करते हैं. परंतु दिशा का सही ज्ञान नहीं होने के कारण गलत दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से उसे घर में पितृ दोष लग सकता है. अब सवाल है कि आखिर पूर्वजों की तस्वीर लगाने की सही दिशा कौन सी है? किस दिशा में होना चाहिए उनका मुख? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

कब है साल 2025 की चैत्र अमावस्या

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, चैत्र माह की अमावस्या तिथि 29 मार्च, 2025 शनिवार को पड़ रही है. अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित है. इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. इस दिन पितरों का विधि विधान से पूजन और तर्पण करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान-पुण्य का कार्य भी करते हैं.

यहां न लगाएं पितरों की फोटो

पंडित ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, पितरों की तस्वीर ड्राइंग रूम या बेडरूम में नहीं लगना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से घर के सदस्यों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है. इससे गृहक्लेश और रिश्तों में दरार आती है. साथ ही, घर की धन हानि भी हो सकती है.

पितरों की फोटो लगाने की दिशा

पितरों की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे बेस्ट मानी जाती है. दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से उनका मुख उत्तर दिशा की तरफ होता है. दरअसल, हिन्दू धर्म और वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को यमदेव की दिशा मानी गई है. ऐसा करने से घर में समृद्धि बनी रहती है.

ये काम करने की न करें गलती

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जिंदा व्यक्ति की फोटो दिवंगतों की तस्वीर के साथ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से जिंदा व्यक्ति की आयु कम होती है. इसके अलावा यह भी देखा गया है व्यक्ति अक्सर बीमार रहने लगता है.

homedharm

पितरों के लिए खास है चैत्र माह की अमावस्या, इस दिशा में फोटो लगाकर न करें पूजा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chaitra-amavasya-2025-pitra-puja-know-right-direction-to-keep-photo-of-ancestors-as-per-astrologer-9119448.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version