Home Lifestyle Health समस्तीपुर में ताइवानी पिंक अमरूद का पौधा, ₹50 से शुरू, एक साल...

समस्तीपुर में ताइवानी पिंक अमरूद का पौधा, ₹50 से शुरू, एक साल में फल.

0


Last Updated:

समस्तीपुर में ताइवानी पिंक अमरूद का पौधा अब ₹50 में उपलब्ध है, जो एक साल में फल देने लगेगा. इसका स्वाद देसी अमरूद से मीठा और कुरकुरा होता है.

X

काल्पनिक फोटो 

हाइलाइट्स

  • ताइवानी पिंक अमरूद का पौधा ₹50 में उपलब्ध है.
  • एक साल में पौधा फल देने लगेगा.
  • टेक नारायण महतो की नर्सरी में पौधा मिलता है.

समस्तीपुर. अमरूद का स्वाद लोगों के लिए एक परिचित और प्रिय स्वाद है, लेकिन अगर आप एक नया और खास स्वाद चाह रहे हैं, तो ताइवानी पिंक अमरूद आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर देसी अमरूद उगाया जाता है, लेकिन अब ताइवान पिंक अमरूद भी यहां उगाने के लिए उपलब्ध है, और आप इसे केवल ₹50 में खरीद सकते हैं.

समस्तीपुर जिले में अब ताइवान पिंक अमरूद का पौधा भी उपलब्ध है, जो जल्द ही आपको स्वादिष्ट फल देने वाला है. यह पौधा अब समस्तीपुर के रोसरा बस स्टैंड के पास स्थित टेक नारायण महतो की नर्सरी में उपलब्ध है. इसकी कीमत ₹50 से ₹100 तक है, और इसमें फल आने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसका खास आकर्षण यह है कि यह पौधा लगाते ही एक साल में फल देने लगेगा. यानी, आपको इस पौधे की देखभाल के बाद एक साल में ताजे और स्वादिष्ट ताइवान पिंक अमरूद का आनंद मिलेगा.

स्वाद और फायदे
ताइवानी पिंक अमरूद का स्वाद देसी अमरूद से कहीं अधिक मीठा और कुरकुरा होता है. इसके फल का आकार भी बड़ा होता है, और एक अमरूद का वजन 200-250 ग्राम तक हो सकता है. इसका रंग गुलाबी (पिंक) होता है, जो देखने में आकर्षक लगता है और खाने में भी स्वाद में एक अलग ही अनुभूति देता है. इसके अलावा, ताइवान पिंक अमरूद में पोषक तत्वों की भरमार होती है, जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. आयुर्वेदाचार्य बालेश्वर शर्मा के अनुसार यह हृदय के स्वास्थ्य, त्वचा और पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है.

क्या कहते हैं विक्रेता
समस्तीपुर जिले के रोसरा के रहने वाले टेक नारायण महतो ने बताया कि मैं किसानों और बागवानी शौकीनों के लिए ऐसे पौधे उपलब्ध कराता हूं जो आमतौर पर अन्य जगहों पर उपलब्ध नहीं होते. ताइवान पिंक अमरूद का पौधा एक ऐसा पौधा है जो हर जगह आसानी से नहीं पाया जा सकता है. इस पौधे की विशेषता यह है कि यह जल्दी फल देने लगता है और यहां इसे आसानी से खरीदा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आज ताइवान पिंक अमरूद का पौधा खरीदते हैं, उन्हें एक साल के अंदर फल लगते दिखने लगेंगे. यह पौधा खास तकनीकी तरीके से उगाया गया है, और अब यह समस्तीपुर जिले में भरपूर मात्रा में उपलब्ध है.

homelifestyle

बाजार में आया ताइवानी अमरूद, स्वाद में कमाल सेहत के लिए रामबाण, दाम भी कम

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-taiwan-pink-guava-planted-plants-will-get-delicious-fruits-after-1-year-amazing-in-taste-and-panacea-for-health-local18-9119398.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version