Home Astrology chamundeshwari devi shakti peeth in mysore | history of chamundeshwari devi mandir...

chamundeshwari devi shakti peeth in mysore | history of chamundeshwari devi mandir | महिषासुर का वध कर इन पहाड़ियों पर विराजी थीं मां चामुंडेश्वरी

0


Last Updated:

Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: आदि शंकराचार्य द्वारा विश्व भर में 18 महाशक्तिपीठ मंदिर हैं और हर शक्तिपीठ का अपना महत्व है. लेकिन कर्नाटक की चामुंडी पहाड़ियों में प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर बेहद अलग है, यहां पर माता ने चामुंडा रूप धारण कर महिषासुर का संहार किया था. इस वजह से माता को चामुंडेश्वरी और महिषासुरमर्दिनी के रूप में पूजा जाता है.

ख़बरें फटाफट

विश्व भर में 18 महाशक्तिपीठ मंदिर हैं, जिनका उल्लेख आदि शंकराचार्य ने किया था. इन महाशक्तिपीठ को मां सती और भगवान शिव से जोड़ा गया है. माना जाता है कि जहां-जहां मां सती के अंग गिरे, वहां महाशक्तिपीठ स्थापित हुए. 18 महाशक्तिपीठ में से एक कर्नाटक की चामुंडी पहाड़ियों में प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर है, जिसे शक्ति का प्रतीक माना जाता है. यह मैसूर के वोडेयार राजवंश की कुलदेवी भी मानी जाती है. मान्यता है कि चामुंडेश्वरी माता के दर्शन करने मात्र से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और हर कार्य सफल होता है. आइए जानते हैं चामुंडेश्वरी मंदिर के बारे में खास बातें…

चामुंडेश्वरी देवी शक्तिपीठ
प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर कर्नाटक के मैसूर पैलेस से 13 किलोमीटर दूर पहाड़ियों पर स्थित है, जहां सीढ़ियों से चढ़कर भक्त मां के स्वरूप के दर्शन के लिए जाते हैं. मंदिर परिसर तक पहुंचाने वाली सीढ़ियों का भी अपना महत्व है. सीढ़ियों की बनावट इतनी ऊंची और खड़ी है कि जैसे-जैसे भक्त एक-एक सीढ़ी को पार करते हैं, वैसे ही उनके पाप कटने लगते हैं. चामुंडेश्वरी देवी शक्तिपीठ को क्रौंच पीठम के नाम से जाना जाता है, क्योंकि प्राचीन काल में इस स्थान को क्रौंच पुरी के नाम से जाना जाता था.

यहां गिरे थे माता सती के केश
अगर मंदिर के इतिहास की बात करें तो यह मां सती के गिरे केश, राक्षस महिषासुर और राजा चामराजेंद्र वाडियार से जुड़ा है. माना जाता है कि इसी स्थल पर मां सती के केश गिरे थे और इस मंदिर की स्थापना की गई. पहाड़ियों में राक्षस महिषासुर की प्रतिमा भी बनी है. माना जाता है कि राक्षस महिषासुर का अहंकार और अत्याचार बढ़ गया था, तब त्रिदेव ने मां शक्ति का आह्वान किया और मां चामुंडेश्वरी प्रकट हुईं. महिषासुर को वरदान था कि वो त्रिदेव के हाथों से नहीं मरेगा और एक महिला उसका संहार करेगी. देवताओं ने जब त्रस्त होकर देवी दुर्गा की आराधना की, तो उन्होंने चामुंडा रूप धारण कर महिषासुर का संहार किया. कहा जाता है कि यह युद्ध कई दिनों तक चला और अंत में देवी ने राक्षस का वध कर धर्म की स्थापना की. इसी कारण से देवी को यहां चामुंडेश्वरी कहा जाता है और उन्हें महिषासुरमर्दिनी के रूप में पूजा जाता है.

भगवान हनुमान भी मां की सेवा में
इसके अलावा, ये भी किंवदंती है कि 1573 में राजा चामराजेंद्र वाडियार मां भगवती की पूजा में लीन थे और तभी आसमान से उनके ऊपर बिजली गिरी. बिजली गिरने से सिर्फ उनके केश को नुकसान पहुंचा. लोगों का मानना है कि खुद मां भगवती ने राजा की रक्षा की थी और उन्होंने ही मंदिर का निर्माण कराया था. मां चामुंडेश्वरी के मंदिर में अन्य देवी-देवताओं को भी स्थान दिया गया है. मंदिर में प्रवेश करते ही भगवान श्रीगणेश की मूर्ति दिखाई देगी. थोड़ा आगे बढ़ने पर गर्भगृह के ठीक सामने नंदी महाराज की भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा विराजमान है. गर्भगृह के बाहर भगवान हनुमान भी मां की सेवा में विराजमान हैं. मंदिर के मुख्य गर्भगृह में स्थापित देवी की मूर्ति स्वर्णाभूषणों से सुसज्जित रहती है.

श्रद्धालुओं को पार करनी होती हैं 1000 सीढ़ियां
माना जाता है कि मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में होयसल शासकों ने कराया था. मंदिर के प्रवेश द्वार पर चांदी के द्वार लगे हैं, जो द्रविड संस्कृति की वास्तुकला को खास बनाते हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 1000 सीढ़ियां पार करनी होती हैं और बीच-बीच में भक्तों को छोटे-छोटे उपमंदिर के भी दर्शन होते रहते हैं.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

महिषासुर का वध कर इन पहाड़ियों पर विराजी थीं मां चामुंडेश्वरी, जानें ये रहस्य


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chamundeshwari-devi-shakti-peeth-in-mysore-know-significance-and-history-of-chamundeshwari-devi-mandir-ws-kl-9862170.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version