Home Astrology Chandra Grahan 2025: क्या चंद्र ग्रहण के बाद नहाना जरूरी है? अगर...

Chandra Grahan 2025: क्या चंद्र ग्रहण के बाद नहाना जरूरी है? अगर स्नान न करें तो क्या होगा? पंडितजी से जानिए परिणाम

0


Kya Chandragrahan ke Bad Nahana Jaruri: भारत में आज साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा. ग्रहण 07 सितंबर की रात 09 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और 08 सितंबर को 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इस तरह से ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 38 मिनट है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो ग्रहण के दौरान शास्त्रों में वर्णित नियमों का पालन करना जरूरी होता है. इसकी अनदेखी जीवन पर भारी पड़ सकता है. इसी तरह का एक नियम ग्रहण के बाद स्नान करने का है. इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कई कारण होते हैं. इसकी एक कथा महाभारत काल से है, उस दौरान लगने वाले ग्रहण के बाद देवी राधा, यशोदा और नंद बाबा के संग कुरुक्षेत्र में स्नान करने आते थे. अब सवाल है कि क्या ग्रहण के बाद नहाना जरूरी है? ग्रहण के बाद स्नान करने के फायदे क्या हैं? अगर कोई ग्रहण के बाद स्नान न करे तो क्या होगा? इस बारे में Bharat.one को बता रहे नोएडा के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

किन अशुभ ग्रहों के कारण लगता ग्रहण?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दो अशुभ ग्रह राहु और केतु के कारण ही चंद्र और सूर्य ग्रहण लगता है. बता दें कि, चंद्र ग्रहण के दौरान केतु चंद्र को ग्रसित करता है और इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है. फिर ये आसुरी शक्तियां जल्दी से समाप्त नहीं होती हैं.शास्त्रों में ग्रहण के बाद स्नान करने के जरूरी बताया है और उससे कई फायदे भी होते हैं. हालांकि, पवित्र नदी, तालाब या सरोवर में स्नान करने से निजात मिल सकती है.
ग्रहण के बाद नहाना क्यों जरूरी?

– ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, किसी भी ग्रहण के बाद हर किसी को स्नान जरूर करना चाहिए. इसका जिक्र पुराणों में भी किया गया है. कहा जाता है कि, संतान के जन्म पर, यज्ञ, सूर्य और चंद्र संक्रांति यदि रात में भी हो तो स्नान करके शुद्ध जरूर हो जाना चाहिए. ऐसा न होने से शरीर अशुद्ध रहता है. स्नान के बिना शुभ कार्य करना या उसमें शामिल होने से बचना चाहिए.

– ग्रहण में शरीर अपवित्र हो जाता है और इसे फिर से देव पितृ कार्य के लिए शुद्ध करना जरूरी होता है. बता दें कि, जब भी कोई ग्रहण पड़ता है तो उस दौरान कई प्रकार की नकारात्मक शक्तियां पास आती हैं. जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए ग्रहण से पहले और ग्रहण के बाद किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करना चाहिए.

वैज्ञानिक नजरिया भी स्नान करना फायदेमंद

अगर देखा जाए तो चंद्र ग्रहण के दौरान कई तरह के रोगाणुओं का प्रभाव बढ़ता है. इसके अलावा, ग्रहण के दौरान चंद्रमा से निकलने वाली रोशनी का सेहत पर गलत प्रभाव पड़ता है. इसलिए स्वास्थ्य के नजरिए से भी चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान करना जरूरी है. ऐसा करने से कई बीमारियों से भी निजात मिल सकती है.

बाद में ही नहीं… ग्रहण से पहले भी स्नान के कई फायदे

ग्रहण के बाद स्नान करने के फायदे तो आप जान ही गए होंगे, लेकिन आपको बता दें कि ग्रहण से पहले नहाने के भी लाभ हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण में भगवान की पूजा और साधना करना पुण्यदायी होता है. इसलिए ग्रहण से पहले स्नान करके पूरे परिवार समेत भगवान की मूर्तियों को स्‍पर्श किए बिना भजन-कीर्तन या फिर मंत्रों का जप करना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/lunar-eclipse-2025-importance-of-bathing-after-chandra-grahan-jyotishacharya-explains-5-main-reason-ws-kln-9594485.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version