चिया सीड्स खाने के फायदे (Chia seeds ke fayde)
-अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, चिया सीड्स का वानस्पतिक नाम साल्विया हिस्पानिका है. बेहद छोटे-छोटे चिया सीड्स में पोषक तत्वों का भंडार छिपा होता है. इनमें फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं.
-डायबिटीज पेशेंट के लिए भी चिया सीड्स वरदान है. इसमें मौजूद फाइबर शरीर में शुगर के अवशोषण की प्रक्रिया को धीमा करता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल स्थिर बना रहता है. यह इंसुलिन रेसिस्टेंस को भी कम करता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है.
-कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचे रहने के लिए भी आप चिया सीड्स खा सकते हैं. एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं. ये फ्री रेडिकल्स कैंसर का कारण बनते हैं. शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. इंफ्लेमेशन कम करते हैं.
कैसे करें चिया सीड्स का सेवन
चिया सीड्स को दही, दूध, जूस या पानी में भिगोकर खाया जा सकता है. इसे सलाद या ओट्स में भी आप मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इन्हें हल्का रोस्ट करके भी आप खा सकते हैं. स्मूदी में मिक्स कर सकते हैं. ड्राई चिया सीड्स को अधिक मात्रा में खाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये पेट में जाकर फूल जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chia-seeds-health-benefits-for-heart-diabetes-cancer-says-study-chia-seeds-khane-ke-fayde-in-hindi-ws-kl-9594479.html