Home Astrology Daily Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिये दिन सफलता से भरा,कन्या...

Daily Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिये दिन सफलता से भरा,कन्या राशि वालों का हो सकता है प्रॉपर्टी विवाद, पढ़ें दैनिक राशिफल

0


Last Updated:

Daily Horoscope: वृषभ राशि वालों को बिजनेस में खूब सफलता मिलेगी. आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से आपकी बड़ी डील साइन हो सकती है. जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.पढ़ें 12 राशियों के लिए क्या कहते हैं सितारे.

मिथुन राशि वालों के लिये दिन सफलता से भरा,पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष : आपकी उंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी.

वृषभ : आपके बिजनेस में खूब सफलता मिलेगी. आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से आपकी बड़ी डील साइन हो सकती है. जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साथ ही घर में परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताऐगे. शाम को स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे. इस राशि के जो लोग अविवाहित है आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. हो सकता है कि प्रस्ताव स्वीकार भी कर लें. साथ ही पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे. लवमेट के साथ किसी लॉग ड्राईव पर जा सकते है. जिससे आपके रिश्तों में नजदिकीयां बढ़ेंगी. सूर्य को जल अर्पित करने से आपके धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी.

मिथुन : आज सफलता आपका बेताबी से इंतजार कर रही है. आप हर एक भावना के बारे में बहुत जल्दी गंभीर हो जाते हैं ,ऐसा करते रहना अब संभव नही होगा. आपको अब जरा धीमे चलना होगा. समय बेहद पक्षधर है. कार्यक्षेत्र में अपनी कमियों में सुधार कर लेंगे. आप अपनी सफलता का आनंद लेंगे. आप आकर्षक जगह की यात्रा पर जा सकते हैं. रहस्यमयी बातों में आज आपकी रुचि रहेगी तथा गूढ़ विद्याओं की ओर अधिक आकर्षण रहेगा. काम करना चाहेंगे तो परिस्थितियां आपके साथ हो सकती हैं.

कर्क : अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है. आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यू ही न गवाए. आज का दिन थोड़ी दिक़्क़त ला सकता है; लेकिन आप धीरज और शान्त मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है.

Best Son in law: बेटी के लिए देख रहे रिश्ता? इन तारीख में जन्मे लोगों से फिक्स करें शादी! अच्छे होते हैं दामाद

सिंह : आज आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा. आज आप के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे में आसानी होगी. आज आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा. ऑफिस में आज एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाएगा. जिससे खुश होकर बॉस आपकी पीठ थपथपा सकते हैं. आज अपने बड़े-बुजुर्ग का आर्शीवाद लेकर नया बिजनेस शुरू करें तो फायदा होना तय है. वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. कोई जरूरी केस आज आपके पक्ष में रहेगा.

कन्या : पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. बातचीत को रिश्ते सुधारने का जरिया बनाएं. समय की पाबन्दी आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देगी. प्रेमी-युगल को भी सतर्क रहना चाहिए. प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहने की गणेश जी सलाह देते हैं. भाई-बंधुओं से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है. आपको ये समझना जरुरी है की अगर आप अपने संबंध में स्थिर है. तभी आप एक बेहतर कल के लिए अपनी ऊर्जा को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर पायेंगे. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपने पार्टनर के लिए कुछ समय निकालें.

तुला : आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है. वे आर्थिक लाभ जो आज मिलने वाला था टल सकता है. रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे. अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. आर्थिक स्थिति ठीक है पर आपकी योजनाएं बहुत बड़ी है जिसके चलते परिस्थितियों के आंकलन में आपसे गलती भी हो सकती है.

वृश्चिक : आज किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफिस में आपका कॉन्फीडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाऐंगे. अगर आज नये काम को शुरू करें तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा. इस राशि के ट्रैवेल्स एजेंसी वाले लोगों को आज का दिन बढ़िया है. अचानक से कहीं धनलाभ हो सकता है. रास्ते में आज किसी करीबी से मुलाकात हो सकती है. जिस लेकर आप घर पर जा सकते हैं. विवाहित लोग आज जीवनसाथी से बहस करने से बचें. आज मीठी भाषा का प्रयोग करें. लवमेट आज किसी ट्रिप का प्लान बना सकते है. मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से धनलाभ होगा.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

धनु : आज आमदनी में वृद्धि हो सकती है. शत्रुओं पर आपका भय बना रह सकता है. इसके अलावा आप अपना पुराना उधार भी चुका सकते हैं. आज का दिन एक नए व्यापार उद्यम को लगाने का समय है. काफी समय से बात आपके मन में थी परन्तु उसे उपयोगिता में नहीं ला पा रहे थे लेकिन आज का दिन इसको पूरा करने का दिन है. धन का लाभ होगा. समस्याओं का निराकरण होगा. व्यापार में प्रगति होगी. परिजनों के साथ वाद-विवाद न करें. आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी. धैर्यशीलता में कमी आ सकती है. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है.

मकर : बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी. जी हां, यह प्यार का ही ख़ुमार है. व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे.

कुंभ : आज आपकी किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. आज जिस भी काम को आप करना चाहेंगे वो निश्चित ही पूरा होगा. आज आप अपने ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे. आज आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते है. आज आपकी ईमानदारी से प्रभावित जीवनसाथी से आपको बहुत सारा प्यार मिलने वाला है. इस राशि वाले लोगों को आज परेशानियों से डटकर मुकाबला करने पर तरक्की के सारे दरवाजे खुले नजर आयेंगे. इस राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहने वाला है. आज आपका पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान केन्द्रित रहेगा, अगर आप किसी फार्म को भरने की सोच रहे है तो तुरंत भर दें. शंकर जी को जल अर्पित करने से आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे.

मीन : आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुचे. कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है. आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें. किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है. आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे. आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे. आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे.

homeastro

मिथुन राशि वालों के लिये दिन सफलता से भरा,पढ़ें दैनिक राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-horoscope-today-26-march-2025-mesh-to-meen-rashi-aaj-ka-rashifal-zodiac-sign-prediction-9126386.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version