Daily Lucky Tarot Horoscope 19 December : कल साल 2025 की अंतिम 19 तारीख और दिन शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन विष्णु प्रिया माता लक्ष्मी और सुंदरता, आकर्षण और सुख-सुविधा के कारक ग्रह शुक्र को समर्पित है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि के बाद धनु में संचार करेंगे और पश्चिम दिशा की तरफ दिशा शूल लगने वाला है. शुक्रवार के दिन धनु राशि में शुक्र और बुध ग्रह की युति बन रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है. शुभ योग का लाभ 19 दिसंबर को मिथुन, सिंह समेत 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों को मिलने वाला है. इन टैरो कार्ड्स वालों को कल ड्रीम जॉब मिलने की खबर मिल सकती है और अच्छी माता लक्ष्मी की कृपा से संपत्ति प्राप्त करने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं साल की अंतिम 19 तारीख का दिन इन टैरो कार्ड्स राशिफल वालों के लिए कैसा रहने वाला है…
मिथुन (दी हैंग्ड मैन) का टैरो राशिफल (Gemini Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 19 तारीख के दिन मिथुन राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. पौष अमावस्या के दिन मिथुन राशि वाले अपने आस-पास के माहौल पर नजर रखें और पितरों का तर्पण अवश्य करें. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के कल सभी टारगेट पूरे हो जाएंगे और अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे. अगर आप संपत्ति खरीदना या निवेश करना चाहते हैं तो कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा, पितरों और माता लक्ष्मी की कृपा आपको सभी परेशानियों से दूर रखेगा. धन के साथ-साथ जीवन में अच्छा सम्मान भी कमाएंगे और परिवार की जरूरत पर अच्छा धन खर्च भी कर सकते हैं. इस राशि के छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी, जिससे पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा. आपको जल्द ही अपनी ड्रीम जॉब मिलने की खबर मिल सकती है.
सिंह (सिक्स ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो राशिफल (Leo Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 19 तारीख के दिन सिंह राशि वालों के लिए खास रहने वाला है. पौष अमावस्या के दिन सिंह राशि वालों को नए बदलाव में खुशी मिल सकती है और जीवन में यह बदलाव आपकी सोच के तरीके को भी बदल सकता है. सिंह राशि वालों की कल माता लक्ष्मी की कृपा से हर इच्छा पूरी होगी और समाज में आपको लेकर लोगों का नजरिया भी बदलेगा. किसी भी परिस्थिति का आप अच्छे से हल निकाल पाएंगे और माता-पिता का पूरा सपॉर्ट रहेगा. जीवनसाथी के साथ अगर कोई अनबन चल रही है तो वह खत्म हो जाएगी और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. सिंह राशि वाले पिताजी के बिजनेस को अच्छे से संभाल पाएंगे और घर की जरूरतों को पूरा करेंगे.
वृश्चिक (किंग ऑफ स्वॉर्ड्स) का टैरो राशिफल (Scorpio Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 19 तारीख के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. वृश्चिक राशि वाले अगर किसी कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो कल आपको इस मामले में राहत मिल सकती है. आपके द्वारा किए जा रहे कार्य सफल होंगे और किसी दोस्त के साथ न्यू ईयर पर बाहर जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. इस राशि के जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको कल इस मामले में शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में अगर कोई टेंशन चल रही है तो कल पितरों की कृपा से सभी समस्याएं दूर होंगे और सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम मजबूत होगा. इस राशि के सिंगल जातकों के घर पर अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिससे सभी घरवाले काफी खुश नजर आएंगे.
मकर (नाइन ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Capricorn Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, 19 तारीख के दिन मकर राशि वालों के लिए अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं और किसी रिश्तेदार या दोस्तों से शुभ समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है. नौकरी पेशा जातकों की बात करें तो कार्यस्थल राजनीति और प्रतिस्पर्धा से भरा रहने वाला है, लेकिन आप इन मुद्दों से खुद को दूर कर पाएंगे और अपने काम को बेहतर तरीके से करने पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. किसी को भी अपने काम की रफ़्तार धीमी ना करने दें, क्योंकि समय पर काम पूरा करने से दूसरों का आप पर भरोसा बढ़ेगा. दूसरों के प्रति आपका अच्छा व्यवहार हमेशा एक पॉजिटिव इंप्रेशन डालता है. सही लोगों का साथ चुनें और जब सच में जरूरत हो तो मदद करने में बिल्कुल भी हिचकिचाएं नहीं. इनकम और खर्च के बीच बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करें और प्रभावशाली लोगों के साथ अपने कनेक्शन का गलत इस्तेमाल करने से बचें.
कुंभ (फोर ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Aquarius Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, 19 तारीख के दिन कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. कुंभ राशि वालों की जिंदगी में जल्द ही अच्छे बदलाव आ सकते हैं, क्योंकि चीजें आपके फेवर में काम करती दिख रही हैं. अच्छी खबर मिलने की संभावना है, जिससे आपकी जिंदगी में नई खुशी और उत्साह आएगा. आपको अपने स्किल्स और काबिलियत को साबित करने के मौके मिलेंगे, जिससे आप अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगे. नौकरी पेशा जातकों की बात करें तो कुंभ राशि वालों की सोच की क्लैरिटी और एफिशिएंसी ने हमेशा सीनियर अधिकारियों को इम्प्रेस किया है और वे आपको एक नए प्रोजेक्ट में सीनियर रोल दे सकते हैं. आपको अपना आइडियल लाइफ पार्टनर मिलने का मौका मिल सकता है और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-daily-lucky-tarot-card-reading-horoscope-19-december-2025-lakshmi-narayan-yog-favourable-for-singh-makar-kumbh-and-these-five-tarot-cards-rashifal-prediction-in-hindi-ws-kl-9976681.html
